अमित कभी नहीं भूलेगी की US बिताए दर्दनाक लम्हें, राहुल गांधी ने निभाया वादा!
Agency:News18 Haryana
Last Updated:
अमेरिका में हादसे का शिकार हुए अमित को राहुल गांधी ने अस्पताल में मुलाकात की और इलाज का वादा किया। अब राहुल के सहयोग से अमित का इलाज हो रहा है। अमित ने युवाओं से डोंकी रूट से विदेश न जाने की अपील की.
हाइलाइट्स
- अमित को राहुल गांधी ने अस्पताल में मुलाकात की और इलाज का वादा किया.
- अमित ने युवाओं से डोंकी रूट से विदेश न जाने की अपील की.
- राहुल गांधी के सहयोग से अमित का इलाज हो रहा है.
करनाल. अमेरिका में अवैध रूप से घुसने की कोशिश कर रहे भारतीय को डिपोर्ट किया गया है. इनमें सबसे अधिक हरियाणा से हैं. हालांकि, यह डिपोर्शन बुधवार को हुआ है. हालांकि, कभी डंकी रूट से अमेरिका गया अमित भी चंद रोज पहले ही घर लौटा है. अमित अमेरिका में हादसे का शिकार हो गया था और अब 29 जनवरी को वह घर वापस पहुंचा है. गौरतलब है कि अमित का डिपोर्शन नहीं हुआ है. वह खुद घर लौटा है. उधर, अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमित से अस्पताल में मुलाकात की थी औऱ वादा किया था कि वह उसे घर लाएंगे. अब राहुल गांधी ने अपना वादा पूरा कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, करनाल के घोघड़ीपुर गांव का रहने वाला अमित डंकी रूट से ही अमेरिका गया था. यहां पर एक स्टोर में वह काम करने लगा था कि एक दिन किसी गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी और फिर वह घायल हो गया था. इस दौरान राहुल गांधी भी अमेरिकी यात्रा के दौरान उससे अस्पताल में मिले थे. बाद में 20 सितंबर 2024 को राहुल गांधी ने करनाल में अल सुबह अमित के परिवार से मुलाकात की थी.
अपने घर लौटे अमित ने बताया कि घर के हालात अच्छे नहीं थे, इसलिए वह अमेरिका गया था. अमेरिका जाने के लिए उसके परिवार ने अपने खेत बेचे और घर गिरवी रखा. 42 लाख रुपये खर्च कर 2023 में उसे डोंकी के माध्यम से अमेरिका भेजा गया था. वह 17 जुलाई को घर से निकला था और 8 जुलाई को कैंप से बाहर निकाला गया था. अमित ने बताया कि डोंकी का रास्ता बहुत खराब है.
स्टोर में काम करता था अमित
सड़क हादसे के बारे में बताते हुए अमित ने कहा कि वह स्टोर से काम करके बाहर निकला था, तभी पीछे से तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी. वह बुरी तरह घायल हो गया और पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. राहुल गांधी से अमेरिका में मुलाकात के बारे में अमित ने बताया कि गांव के तेजिंदर मान ने राहुल गांधी से मुलाकात करवाई थी. बाद में राहुल गांधी भारत में अमित के गांव भी पहुंचे और उसके परिजनों से मुलाकात की.
राहुल गांधी ने इलाज के लिए की मदद
अमित ने बताया कि उसके पैसे भी खराब हो गए और शरीर का भी नुकसान हुआ. अब राहुल गांधी के सहयोग से कांग्रेस नेता वीरेंद्र राठौड़ उसका इलाज करवा रहे हैं. पहले से वह बेहतर है और हल्का-फुल्का चल रहा है. युवाओं से अपील करते हुए अमित ने कहा कि डोंकी मारकर कोई भी युवा विदेश न जाएं. पहले उसकी हालत काफी खराब थी, वह ठीक से कुर्सी पर भी नहीं बैठ सकता था. अब वह कभी भी विदेश नहीं जाएगा. घर के हालात ठीक करने के लिए उसने अमेरिका जाने का फैसला किया था और अपने खेत बेचे और घर गिरवी रखा था.
शरीर पूरी तरह ठीक नहीं हुआ-मां
अमित की मां बीरमति ने बताया कि अभी उसका शरीर पूरी तरह ठीक नहीं हुआ है, हालांकि वह हल्का-फुल्का चल जरूर रहा है. लेकिन उसका शरीर अब ऐसा नहीं रहा कि वह कोई काम कर सके. उन्होंने कहा कि अमित की आंखों से भी कम दिखता है. उनके बेटे का इलाज कांग्रेस पार्टी की तरफ से करवाया जा रहा है. राहुल गांधी यहां पहुंचे थे और उनके सहयोगी वीरेंद्र राठौड़ अब उसका इलाज करवा रहे हैं. राहुल गांधी ने वादा किया था इलाज करवाने का और अब वे अपने वादे को पूरा कर रहे हैं.
राहुल परिवार से मिलने पहुंचे थे
बीते साल सितंबर महीने में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमित के परिजनों से मुलाकात की थी.. राहुल गांधी ने अमेरिका में भी अमित से मुलाकात की थी और वादा किया था कि वे उसके गांव आकर परिवार वालों से मिलेंगे. राहुल गांधी ने अमित के गांव पहुंचकर उसके परिजनों से वादा किया था कि वे अमित को सकुशल भारत लाएंगे और उसका इलाज कराएंगे. अब अमित का इलाज यहां चल रहा है. बाद में राहुल गांधी गुपचुप तरीके से करनाल के गांव घोघड़ीपुर पहुंचे थे.
February 06, 2025, 11:49 IST