Trending

अमिताभ बच्चन के साथ विनोद खन्ना ने दी 9 HIT, 10वीं फिल्म के लिए कहा 'न'

Last Updated:

विनोद खन्ना और अमिताभ बच्चन भारतीय सिनेमा के सबसे सफल जोड़ी में से एक थे. उन्होंने साथ में नौ फिल्में कीं. फिर भी, एक बार विनोद खन्ना ने अमिताभ बच्चन की एक फिल्म को ठुकरा दिया, जो उस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कम…और पढ़ें

अमिताभ बच्चन के साथ विनोद खन्ना ने दी 9 HIT, 10वीं फिल्म के लिए कहा 'न'

विनोद खन्ना ने प्रकाश मेहरा को फिल्म के लिए मना कर दिया था. फोटो साभार-@IMDb

हाइलाइट्स

  • विनोद खन्ना ने प्रकाश मेहरा को फिल्म करने से मना कर दिया.
  • ये फिल्म 1982 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी.
  • विनोद खन्न की न के बाद शशि कपूर की खुली किस्मत.

नई दिल्ली. एक ऐसी एक्शन कॉमेडी फिल्म जिसको सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की टॉप 10 फिल्मों में शामिल किया जाता है. यूं तो बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में बनी हैं, लेकिन ऐसी फिल्में बहुत कम बनीं, जिसमें दमदार कहानी हो, जिनकी डायलॉग्स जुबां पर चढ़ जाए और गानें ऐसे हो, जो सदियों तक गुनगुनाएं जाते हो. 70 के दशक में लोग कहते थे कि सिर्फ विनोद खन्ना ही अमिताभ बच्चन की जगह ले सकते हैं. उस समय दर्शकों को अमिताभ और विनोद की जोड़ी बहुत पसंद थी. दोनों ने साथ में लगभग 9 फिल्में कीं और ज़्यादातर हिट रहीं. एक समय तो दोनों की जोड़ी हिट फिल्म की गारंटी बन गई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विनोद खन्ना ने एक ऐसी फिल्म करने से मना कर दिया था, जिसकी उन्हें कहानी बहुत पसंद आई थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन भी थे. क्या कारण था चलिए मजेदार किस्सा बताते हैं.

‘आई कैन टॉक इंग्लिश, आई कैन वॉक इंग्लिश, आई कैन लॉफ इंग्लिश बिकॉज, इंग्लिश इज ए वेरी फन्नी लैंग्वेज!’ ‘क्या काम करते हो? ‘आपका नौकर हूं मालिक, नमक हलाल…’ ये डायलॉग्स सुनने के बाद आपको फिल्म का नाम जरूर याद आ गया होगा. प्रकाश मेहरा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म हैं ‘नमक हलाल’.

मेकर्स की पहली पसंद थे विनोद खन्ना
इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद विनोद खन्ना थे. अमिताभ बच्चन ने फिल्म में लीड रोल निभाया था. अपने मजेदार डायलॉग्स और बिग बी की कॉमेडी ने लोगों को दिलों पर राज किया था.

Vinod Khanna, Shashi Kapoor, Amitabh Bachchan, Vinod Khanna rejected Namak Halaal, Amitabh Bachchan Shashi Kapoor Film Namak Halaal, Namak Halaal Story, Namak Halaal budget, Namak Halaal Collection, why Vinod Khanna rejected Film Namak Halaal, Namak Halaal Songs, Ranjeet, Smita Patil, अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, शशि कपूर, नमक हलाल, नमक हलाल के फैक्ट्स

‘नमक हलाल’1982 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.

विनोद खन्ना की न और शशि कपूर की खुल गई किस्मत
विनोद खन्ना और अमिताभ बच्चन ने जो फिल्में की उनमें दोनों एक-दूसरे को टक्कर देते दिखे. 1982 में आई इस फिल्म ने पर्दे पर धमाल मचा दिया था. फिल्म से विनोद खन्ना ने अपना मुंह फेरा और शशि कपूर के किस्मत चमक गई. यह पहली बार था जब विनोद ने अमिताभ बच्चन की फिल्म को ठुकराया था.

‘मुकद्दर का सिकंदर’ की तरह करिश्मा चाहते थे प्रकाश मेहरा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनोद खन्ना को ‘राजा सिंह’ की भूमिका के लिए संपर्क किया गया था. ‘नमक हलाल’ से पहले, दोनों ने साथ में 1978 में ‘मुकद्दर का सिकंदर’ में काम किया था. यह फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इस फिल्म के बाद इस जोड़ी से प्रकाश मेहरा को उम्मीद थी कि ‘नमक हलाल’ के साथ फिर से वही जादू दोहराया जाएगा. हालांकि, इस बार विनोद ने फिल्म को ठुकरा दिया और फिर शशि कपूर को भूमिका के लिए संपर्क किया गया.

Vinod Khanna, Shashi Kapoor, Amitabh Bachchan, Vinod Khanna rejected Namak Halaal, Amitabh Bachchan Shashi Kapoor Film Namak Halaal, Namak Halaal Story, Namak Halaal budget, Namak Halaal Collection, why Vinod Khanna rejected Film Namak Halaal, Namak Halaal Songs, Ranjeet, Smita Patil, अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, शशि कपूर, नमक हलाल, नमक हलाल के फैक्ट्स

अमर अकबर एंथनी, मुकद्दर का सिकंदर, बटवारा, परवरिश, जमीर, रेशमा और शेरा, कुंवारा बाप, गुड्डी और हेरा फेरी जैसी हिट फिल्मों में दोनों ने साथ काम किया है. फोटो साभार-@IMDb

विनोद खन्ना ने क्यों ‘नमक हलाल’ के लिए कहा ‘न’
विनोद के इनकार के पीछे कई रिपोर्ट्स में अलग-अलग कारण बताए गए हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनोद बच्चन-स्टारर फिल्मों में दूसरे मुख्य किरदार निभाते-निभाते थक चुके थे. इसलिए उन्होंने फिल्म को ठुकरा दिया. कुछ अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो ‘नमक हलाल’ के दौरान, विनोद बॉलीवुड छोड़कर ओशो के आश्रम में शामिल होने की योजना बना रहे थे. इसलिए उन्होंने प्रकाश मेहरा के इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया. कुछ दूसरी रिपोर्ट्स के अनुसार, विनोद का शेड्यूल बहुत बिजी था, इसलिए उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया.

नमक हलाल की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?
‘नमक हलाल’ की बात करें तो ये फिल्म 30 अप्रैल, 1982 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉस मिला था. यह फिल्म उस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. ‘प्रेम रोग’ और ‘विधाता’ के बाद ‘नमक हलाल’ ने भारत में लगभग 12 करोड़ रुपये की कमाई की.

homeentertainment

अमिताभ बच्चन के साथ विनोद खन्ना ने दी 9 HIT, 10वीं फिल्म के लिए कहा ‘न’

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन