अभिषेक शर्मा ने ठोके 79, लेकिन टीम 55 पर हुई ऑल आउट, गिल ने भी नहीं दिया साथ

Last Updated:
अभिषेक शर्मा ने एक दिन पहले ही इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में 79 रन की पारी खेली थी. लेकिन उनकी टीम रणजी ट्रॉफी में 55 रन पर ही ऑल आउट हो गई. पंजाब के बल्लेबाज शुभमन गिल भी इस मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं कर प…और पढ़ें

अभिषेक शर्मा ने नहीं दिया टीम का साथ.
नई दिल्ली. रणजी ट्रॉफी 2025 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं. पंजाब की टीम पहले मैच मैच की पहली पारी में खस्ता रही. पंजाब की टीम 55 रन पर ही ऑल आउट हो गई जबकि उनकी टीम पंजाब के स्टार बैटर अभिषेक शर्मा ने एक दिन पहले ही इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में रन की पारी खेली थी. पंजाब के बल्लेबाज शुभमन गिल भी इस मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए.
कर्नाटक ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस हिसाब से पंजाब को पहले बैटिंग करने आना पड़ा. पंजाब के लिए ओपनिंग करने उतरे प्रबसिमरन सिंह 6 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेटर शुभमन गिल 4 रन पर ही ऑल आउट हो गए. गिल ने इस दौरान 8 गेंदों का सामना किया था. अपनी पारी में उन्होंने 1 चौका लगाया.
इसके अलावा अन्य बल्लेबाज भी फ्लॉप रहे. पुखराज मान ने 1, अनमोलप्रीत सिंह ने 0, रमनदीप सिंह ने 16, सनवीर सिंह ने 1, सुखदीप बाजवा ने 0, मयंक मार्कंडे ने 12 और आराध्य शुक्ला ने 0 रन बनाए. इस तरह पंजाब की टीम 55 रन पर ही ऑलआउट हो गई. कर्नाटक के वशुकी कौशिक ने 4 विकेट झटके.
अभिषेक शर्मा ने अकेले ठोके थे 79 रन
अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में शानदार 79 रन की पारी खेली थी. उन्होंने इस दौरान 34 गेंदों का सामना किया था. अभिषेक ने अपनी पारी में 8 छक्के और 5 चौके भी लगाए थे. भारत ने पहले टी20 को 7 विकेट से अपने नाम किया था.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 23, 2025, 13:31 IST
