अब WhatsApp पर AI बताएगा क्या बात करनी है! टेस्टिंग में नया फीचर

WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp ऐसे इंटरैक्टिव प्रॉम्प्ट्स पर काम कर रहा है जो Meta AI चैटबॉट के साथ बातचीत को ज्यादा दिलचस्प बना सकें। यानी अब यूजर को बातचीत शुरू करने के लिए खुद से सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी, Meta AI खुद यूजर्स को टॉपिक्स सजेस्ट करेगा। इनमें एंटरटेनमेंट, करंट इवेंट्स, ह्यूमर और अलग-अलग पर्सनालिटी स्टाइल शामिल हो सकते हैं।
इस फीचर की खास बात ये है कि वॉयस इंटरैक्शन के दौरान भी यूजर को क्विक चैट प्रॉम्प्ट्स मिलेंगे। फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसमें कुछ उदाहरण दिए गए हैं, जैसे कि यूजर इसके जरिए पूछ सकता है, “What’s my spirit animal?” या फिर AI से बोलने के लिए कह सकता है “like a surfer dude”। साथ ही, ऐसे सवाल भी पूछे जा सकते हैं जो कुछ नया सिखाएं, जैसे “How does inflation affect the economy?” या “Why do we dream?”
बताया गया है कि ये टॉपिक्स यूजर की प्राइवेट चैट्स को देखकर नहीं बनाए जाते। WhatsApp का कहना है कि सभी मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं और Meta AI को इन तक एक्सेस नहीं होता। ये सजेशन पब्लिक जानकारी के बेस पर जनरेट किए जाएंगे, जिससे प्राइवेसी बनी रहे।
फिलहाल यह साफ नहीं है कि इस फीचर में न्यूज-रिलेटेड प्रॉम्प्ट्स भी शामिल होंगे या नहीं। लेकिन आधिकारिक कैटेगरी लिस्ट फीचर के फाइनल रिलीज के समय सामने आएगी।
