Info Tech

अब WhatsApp पर AI बताएगा क्या बात करनी है! टेस्टिंग में नया फीचर

WhatsApp पर Meta AI चैटबॉट के लिए एक नया AI-पावर्ड फीचर टेस्ट किया जा रहा है, जिसमें चैट टॉपिक्स खुद AI सजेस्ट करेगा। ये जानकारी व्हाट्सऐप के फीचर्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट ने Android के लिए WhatsApp बीटा 2.25.10.9 वर्ज में खोजी है। यह अपडेट Google Play Store पर उपलब्ध है, लेकिन नया फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है।

WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp ऐसे इंटरैक्टिव प्रॉम्प्ट्स पर काम कर रहा है जो Meta AI चैटबॉट के साथ बातचीत को ज्यादा दिलचस्प बना सकें। यानी अब यूजर को बातचीत शुरू करने के लिए खुद से सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी, Meta AI खुद यूजर्स को टॉपिक्स सजेस्ट करेगा। इनमें एंटरटेनमेंट, करंट इवेंट्स, ह्यूमर और अलग-अलग पर्सनालिटी स्टाइल शामिल हो सकते हैं।

इस फीचर की खास बात ये है कि वॉयस इंटरैक्शन के दौरान भी यूजर को क्विक चैट प्रॉम्प्ट्स मिलेंगे। फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसमें कुछ उदाहरण दिए गए हैं, जैसे कि यूजर इसके जरिए पूछ सकता है, “What’s my spirit animal?” या फिर AI से बोलने के लिए कह सकता है “like a surfer dude”। साथ ही, ऐसे सवाल भी पूछे जा सकते हैं जो कुछ नया सिखाएं, जैसे “How does inflation affect the economy?” या “Why do we dream?”

बताया गया है कि ये टॉपिक्स यूजर की प्राइवेट चैट्स को देखकर नहीं बनाए जाते। WhatsApp का कहना है कि सभी मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं और Meta AI को इन तक एक्सेस नहीं होता। ये सजेशन पब्लिक जानकारी के बेस पर जनरेट किए जाएंगे, जिससे प्राइवेसी बनी रहे।

फिलहाल यह साफ नहीं है कि इस फीचर में न्यूज-रिलेटेड प्रॉम्प्ट्स भी शामिल होंगे या नहीं। लेकिन आधिकारिक कैटेगरी लिस्ट फीचर के फाइनल रिलीज के समय सामने आएगी।

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers