Trending

अब सबकुछ पुतिन के हाथ में है…रूस से डील करने की तैयारी में ट्रंप

Last Updated:

Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए रूस से समझौता करना यूक्रेन की तुलना में आसान होगा, क्योंकि पुतिन के पास सभी ताकत है. उन्होंने यूक्रेन को शा…और पढ़ें

अब सबकुछ पुतिन के हाथ में है...रूस से डील करने की तैयारी में ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि रूस से डील आसान है.

हाइलाइट्स

  • डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि रूस के साथ बातचीत आसान है
  • उन्होंने कहा कि यूक्रेन के साथ डील मुश्किल है
  • यूक्रेन से उन्होंने शांति पर बातचीत करने को कहा

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस और यूक्रेन के युद्ध को खत्म करना चाहते हैं. लेकिन ऐसा नहीं लगता कि वह इसके लिए यूक्रेन को मनाने की कोशिश करेंगे. शुक्रवार को उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि युद्ध को खत्म करने के लिए रूस के साथ किसी अंतिम समझौते पर पहुंचना यूक्रेन की तुलना में ज्यादा आसान है. उन्होंने कहा कि अब सब कुछ रूसी राष्ट्रपति पुतिन के हाथ में है. अमेरिका ने यूक्रेन को सैन्य सहायता रोक दी है, जिसके बाद रूस जमकर हवाई हमले कर रहा है. इसे लेकर ट्रंप ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए पुतिन की जगह कोई भी होता तो वह यूक्रेन पर बमबारी कर रहा होता.

हालांकि ट्रंप ने कहा कि वह यूक्रेन की मदद करना चाहते हैं लेकिन यूक्रेन को गंभीरता दिखानी होगी और शांति समझौते की दिशा में काम करना होगा. ट्रंप ने ओवल ऑफिस में कहा, ‘मुझे लगता है कि हम रूस के साथ अच्छी तरह आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन अभी वे यूक्रेन पर जमकर बमबारी कर रहे हैं. यूक्रेन के साथ काम कर पाना बहुत मुश्किल हो रहा है, क्योंकि उनके पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘अंतिम समझौते पर पहुंचने के मामले में रूस के साथ डील करना आसान हो सकता है, जो आश्चर्यजनक है, क्योंकि उनके पास सभी कार्ड हैं.’

शांति के लिए अमेरिका-रूस में मीटिंग
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि युद्ध समाप्त करने के लिए यूक्रेन और अमेरिका के बीच वार्ता अगले सप्ताह सऊदी अरब में होगी. जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह सोमवार को सऊदी अरब जाएंगे और उनकी टीम अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत करने के लिए वहीं रुकेगी. उन्होंने कहा, ‘मैं शहजादे से मिलने के लिए सऊदी अरब जाने वाला हूं. उसके बाद मेरी टीम अमेरिकी भागीदारों के साथ काम करने के लिए सऊदी अरब में रहेगी. यूक्रेन शांति में सबसे अधिक रुचि रखता है.’

भारत पर क्या बोले ट्रंप?

बातचीत के दौरान ट्रंप ने दावा किया कि भारत अमेरिकी सामानों पर टैरिफ कम करने को राजी हो गया है. उन्होंने कहा, ‘भारत हम पर बहुत ज्यादा टैरिफ लगाता है. आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते. यह लगभग प्रतिबंध की तरह है. हम हर छोटा-मोटा कारोबार भारत में ही करते हैं. वे सहमत हो गए हैं, वे अब टैरिफ में कटौती करना चाहते हैं.’

(एजेंसी इनपुट के साथ)

homeworld

अब सबकुछ पुतिन के हाथ में है…रूस से डील करने की तैयारी में ट्रंप

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन