अब फिट होंगे अपने भी शहर के युवा, 10 करोड़ खर्च करके शहर के बीच बनेगा जिम

Last Updated:
गोपालगंज में 10 करोड़ की लागत से खेल भवन सह व्यायामशाला का निर्माण होगा, जिसमें भारोत्तोलन, कुश्ती, कबड्डी, ताइक्वाडों, मार्शल आर्ट, टेबुल टेनिस के लिए कोर्ट और जिम की सुविधा होगी.

गोपालगंज बनेगा खेल भवन
गोपालगंज. जिले के खेल प्रेमियों के लिये बड़ी खुशखबरी है. अब भारोत्तोलन, कुश्ती, कबड्डी, ताइक्वाडों, मार्शल आर्ट, टेबुल टेनिस जैसे इंडोर गेम वाले खिलाड़ियों को स्पॉट की तलाश में इधर- उधर नहीं भटकना पड़ेगा. गोपालगंज शहर के बीचोबीच 10 करोड़ की लागत से खेल भवन सह व्यायामशाला का निर्माण होने वाला है. जिसमें इन सभी इंडोर गेम के लिये बेहतर व्यवस्था होगी. इसके साथ नियमित व्यायाम करने की सुविधा मिलेगी.
यह खेल भवन सह व्यायामशाला शहर के वीएम इंटर कॉलेज के समीप बनने वाला है. जिस पर 10 करोड़ 31 लाख 42 हजार की राशि खर्च होगी. इसके लिये विभाग की ओर से स्वीकृति मिल गई है. जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है. डीएम की ओर से बताया गया है कि खेल विभाग, बिहार के द्वारा मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अंतर्गत इस खेल भवन-सह-व्यायामशाला भवन का निर्माण किया जायेगा.
तीन फ्लोर का होगा भवन, सभी खेल के लिये बनेंगे कोर्ट, जिम की भी सुविधा
खेल भवन सह व्यायामशाला भवन तीन मंजील होगा. इसके निर्माण की विभागीय स्वीकृति मिलने के इस भवन के निर्माण को लेकर अनुमोदित वास्तुविदीय नक्शा मॉडल-2 के साथ वास्तुविदीय ले-आउट नक्शा एवं सभी तलों का वास्तुविदीय नक्शा (G 3) पर सक्षम प्राधिकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है. जल्द ही इस पर काम भी शुरु हो जायेगा. सभी खेलों के लिये अलग- अलग कोर्ट िोगा. व्यायामशाला हॉल में जिम उपकरण तथा एरोबिक एक्सरसाइज की सुविधा भी उपलब्ध होगी.
खिलाड़ियों के लिये नियमित अभ्यास की मिलेगी सुविधा
इसके पहले शहर में ऐसा कोई खेल भवन नहीं था. इस भवन के बनने से खिलाड़ियों के लिए भारोत्तोलन, कुश्ती, कबड्डी, ताइक्वाडों, मार्शल आर्ट, टेबुल टेनिस के खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास की सुविधा मिलेगी. साथ ही शहर के लोग व्यायामशाला हॉल नियमित तौर पर व्यायाम कर सकेंगे. खेल भवन के बनने से जिले में खेल को बढ़ावा मिलने के साथ साथ खिलाड़ियों को खेल के अत्याधुनिक उपकरण एवं सुविधाएं मिलेंगी.
Gopalganj,Bihar
March 08, 2025, 20:57 IST
