अब पहले जैसी आम नहीं होतीं हल्दी-मेहंदी की रस्में, इन खास आइटम की खूब डिमांड

Last Updated:
Dehradun News: मेहंदी की थाली में दूल्हा-दुल्हन की तस्वीर और सजी हुई कीप होती हैं. हल्दी हाथ की रस्म के लिए उबटन मिलाने के लिए बर्तन, वेलकम थाली में रिबन, कैंची, रिंग सेरेमनी के लिए खास थाल मिल रही है. आज आर्टि…और पढ़ें

शादी वाले घरों में इन आइटम की खूब डिमांड है.
देहरादून. वेडिंग सीजन चल रहा है. ऐसे में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का पलटन बाजार शादी-ब्याह के सामान से सज गया है. पहले हम देखते थे कि शादी की रस्में आम सी हुआ करती थीं लेकिन आज सोशल मीडिया के दौर में लोग रील देखकर नए ट्रेंड पर ही अपनी शादी की थीम रखते हैं. पलटन बाजार के दुकानदार अर्श ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि आज सोशल मीडिया के दौर में लोग नए-नए तरीकों को अपना रहे हैं. लोगों की डिमांड पर सभी चीजें रखनी पड़ती हैं.
उन्होंने कहा कि शादियों के सीजन में बाजार में मेहंदी, सगाई और हल्दी जैसे फंक्शन के लिए सजावटी थालियां मिलने लगी हैं. मेहंदी की थाली में दूल्हा-दुल्हन की तस्वीर और सजी हुई कीप होती हैं जबकि हल्दी हाथ की रस्म के लिए उबटन मिलाने के लिए बर्तन, वेलकम थाली में रिबन, कैंची, रिंग सेरेमनी के लिए सेरेमनी थाल उपलब्ध है. आज आर्टिफिशियल वरमाला भी बहुत ज्यादा डिमांड में है क्योंकि असली फूलों की माला 7 से 8 हजार रुपये में बनती है जबकि यह माल 2500 रुपये तक में मिल जाती है, जो देखने में एकदम असली फूलों की माला जैसी लगती है और जयमाला के बाद इसको सजावट के तौर पर उपयोग में लाया जा सकता है.
दुल्हन की सहेली और बहन के लिए भी खास गहने
पलटन बाजार के एक अन्य दुकानदार अक्षय ने कहा कि दुल्हन और उसकी सहेली के साथ-साथ रिश्तेदारों के लिए खास तरह की ईयररिंग्स मिल रही हैं, जिसमें दुल्हन की सहेली, दुल्हन की भाभी, दुल्हन की बहन, दुल्हन की मां वगैरह लिखा होता है. वहीं दुल्हन के लिए शंख, फूल, घुंघरू आदि में फ्लोरल ज्वेलरी, कलीरे आदि मिल रहे हैं. इसके अलावा हल्दी, मेहंदी और शादी के अन्य फंक्शन के बोर्ड भी मिल रहे हैं. उनके पास बारात का स्वागत करने के लिए वेलकम थालियां, लड़के वाले, लड़की वाले के बोर्ड और कई तरह की चीजें मिल रही हैं, जिनकी काफी ज्यादा डिमांड है. लड़के वाले, लड़की वाले के बैज भी आने लगे हैं. सभी की कीमतें अलग-अलग हैं.
Dehradun,Uttarakhand
February 26, 2025, 00:17 IST
