Trending

अब छत पर बैठकर देख सकेंगे IPL मैच, स्टेडियम के बाहर की इमारतों पर लगेगा मैच टिकट 

Agency:News18 Rajasthan

Last Updated:

IPL 2025: खेल विभाग द्वारा इस बार स्टेडियम के अंदर बने भवनों पर भी टिकट लगाए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आईपीएल के मैच देख सकें. वाई मानसिंह स्टेडियम में इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं.

अब छत पर बैठकर देख सकेंगे IPL मैच, स्टेडियम के बाहर की इमारतों पर लगेगा मैच टिकट 

आईपीएल के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में चल रही हैं खास तैयारियां. 

हाइलाइट्स

  • आईपीएल के 5 मैच जयपुर में होंगे.
  • स्टेडियम के बाहर से भी देख सकेंगे लाइव मैच.
  • फुटबॉल ग्राउंड पर पार्किंग नहीं होगी.

जयपुर. आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत होने वाली है. अलग-अलग शहरों में आईपीएल के लिए भव्य तैयारियां की जा रही हैं ऐसे ही जयपुर में भी आईपीएल को लेकर तैयारियां चल रही हैं. मैच देखने के टिकटों को लेकर सबसे ज्यादा मारामारी है. IPL के 18वें सीजन के सभी मैचों के लिए BCCI ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है, ऐसे में अपने अपने शहर और स्टेडियम में प्रबंधन तैयारियां में जुटा है.

हर साल की तरह जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भी आईपीएल के 5 मैच होंगे, जिन्हें लेकर तैयारियां चल रही हैं. सवाई मानसिंह स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ हर साल खूब रहती है. आईपीएल की दीवानगी इस कदर रहती है कि स्टेडियम में मैच नहीं देखने वाले दर्शक स्टेडियम के आसपास की इमारतों पर चढ़कर मैच देखते हैं. ऐसे ही किक्रेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है, खेल विभाग द्वारा इस बार स्टेडियम के अंदर बने भवनों पर भी टिकट लगाए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आईपीएल के मैच देख सकें.

स्टेडियम के आसपास की इमारतों से देख सकेंगे लाइव मैच
इस बार आईपीएल को लेकर जयपुर में खास तैयारियां चल रही हैं, सवाई मानसिंह स्टेडियम की दर्शक संख्या कम होने से सैकड़ों लोग स्टेडियम के बाहर टिकटों के लिए भटकते रहते हैं, ऐसे किक्रेट प्रेमियों के लिए इस बार खेल विभाग अलग से तैयार कर रहा है. जानकारी के मुताबिक इस बार स्टेडियम से 50-मीटर दूर बिल्डिंग से लोग टिकट लेकर मैच देख सकते हैं, इसलिए स्टेडियम के अंदर बने 2 भवनों की छत पर टिकट की व्यवस्था की जाएगी. आपको बता दें इस बार जयपुर में IPL राजस्थानी थीम पर होगा. पूरे स्टेडियम को प्लास्टिक मुक्त रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें- 3 बच्चों के मुस्लिम बाप के प्यार में पागल हुई लड़की, एसपी दफ्तर जाकर बोली- ये लोग मेरे साथ…सबके उड़ गए होश!

सवाई मानसिंह स्टेडियम में अचानक दर्शकों की संख्या नहीं बढ़ाई जा सकती लेकिन मैच देखने के लिए ज्यादा से ज्यादा दर्शकों के बैठने का इंतजाम किया जा रहा है, जिसमें अलग-अलग भवनों का उपयोग किया जाएगा. फिलहाल स्टेडियम के साउथ पवेलियन के रिनोवेशन का काम चल रहा है और स्टेडियम में 500 VIP सीटों के लिए भी काम चल रहा है. इस बार पूरी उम्मीद है कि यह पिछली बार से ज्यादा दर्शक जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग का मुकाबला देख सकेंगे.

इस बार स्टेडियम में फुटबॉल ग्राउंड पर नहीं होगी पार्किंग
आईपीएल के मैच के दौरान हर साल सवाई मानसिंह स्टेडियम में बने फुटबॉल ग्राउंड को पार्किंग एरिया बना दिया जाता था, जहां सैकड़ों गाड़ियां पार्क करने की सुविधा रहती थी, लेकिन इस वजह से वहां महीने भर तक फुटबॉल खिलाड़ी प्रैक्टिस नहीं कर पाते थे, इसलिए इस बार फुटबॉल ग्राउंड पर पार्किंग नहीं होगी. इस बार आईपीएल मैचों के दौरान स्टेडियम में एंट्री से लेकर स्टेडियम के सभी स्टैंड, बॉक्स और स्टेडियम के बाहरी हिस्से में भी राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी.

जयपुर में होंगे इस बार 5 मैच
हर साल की तरह जयपुर में भी IPL के मैच आयोजित होंगे. इस साल IPL के 18वें सीजन के 5 मैच राजस्थान के सबसे बड़े स्टेडियम जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होंगे. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच पहला मैच 13 अप्रैल को खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा, तीसरा मैच 28 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स और चौथा मैच 1 मई को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस सीजन का जयपुर में आखिरी मैच 16 मई को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा.

homerajasthan

अब छत पर बैठकर देख सकेंगे IPL मैच, स्टेडियम के बाहर की इमारतों पर लगेगा मैच टिकट 

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन