अब गर्मी दिखाएगा असली तेवर, इन 5 राज्यों में हालत होगी खराब

Last Updated:
IMD Weather Today: जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश के चलते व्यापक पैमाने पर तबाही मची है. घर से लेकर सड़क तक सब मलबे में बदल चुका है. फिलहाल प्रभावित इलाकों में मौसम बेहतर है. वहीं, देश के मैदानी हिस्सों मे…और पढ़ें

IMD Weather Today: दिल्ली, यूपी, बिहार, बंगाल समेत अन्य कई राज्यों में आने वाले दिनों में प्रचंड गर्मी पड़ने का फोरकास्ट है. (फोटो: पीटीआई)
हाइलाइट्स
- गुजरात से लेकर राजस्थान, हरियाणा, पंजाब तक में बढ़ेगी गर्मी
- ओडिशा के झारसुगुडा में अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री तक पहुंचा
- दिल्ली में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं, चढ़ता जाएगा पारा
IMD Weather News: देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम का तेवर लगातार बदल रहा है. राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बंगाल, ओडिशा जैसे प्रदेशों में गर्मी का सितम बढ़ने का पूर्वानुमान है. ओडिशा में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. प्रदेश के झारसुगुडा में अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जिस वजह से लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया. पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश में पारा लगातार बढ़ रहा है. पिछले दिनों आए आंधी-तूफान और बारिश का असर अब धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है, जिस वजह से लोगों को प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. आने वाले दिनों में गर्मी के तेवर और बढ़ने का पूर्वानुमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मध्य भारत के साथ ही हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हीटवेव यानी लू चलने के आसार जताए हैं. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए बुरी सूचना है. अब अप्रैल के बाकी बचे दिनों में बारिश की संभावना न के बराबर है. वहीं, तापमान में वृद्धि होने की संभावना जताई गई है.
अगले 24 से 48 घंटों के मौसम की बात करें तो अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पूर्वोत्तर भारत और पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में कुछ स्थानों पर बर्फबारी भी संभव है. केरल और तटीय आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 से 48 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री की वृद्धि हो सकती है. ऐसे में इन राज्यों में आनेवाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान है. हीटवेव के चलते लोगों को अतिरिक्त परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
