अब खेल विभाग के जिम्मे नैनीताल का DSA मैदान, खिलाड़ियों को मिलेंगी सुविधाएं

Last Updated:
Nainital News: नैनीताल नगरपालिका के ईओ दीपक गोस्वामी ने लोकल 18 को बताया कि नगरपालिका काफी समय से डीएसए ग्राउंड को लेकर योजना बना रही थी. जिसके बाद अब खेल विभाग को 30 साल की लीज के लिए डीएसए मैदान दिया गया है.

डीएसए मैदान खेल विभाग को 30 साल के लिए लीज पर दिया गया है.
नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल स्थित डीएसए मैदान में जिमखाना क्लब और जिला क्रीड़ा संघ की ओर से आयोजित होने वाली खेल गतिविधियां अब खेल विभाग के संरक्षण में आयोजित होंगी. नैनीताल नगरपालिका और जिलाधिकारी की ओर से बीते साल खेल मैदान खेल विभाग को दिए जाने का प्रस्ताव शासन भेजा गया था, जिसे शासन ने सशर्त स्वीकृति दे दी है. प्रस्ताव के तहत डीएसए मैदान खेल विभाग को 30 साल के लिए लीज पर दिया गया है. वहीं खेलों से होने वाली आय का 50 प्रतिशत हिस्सा खेल विभाग नगरपालिका को देगा जबकि डीएसए भवन का फैसला जिलाधिकारी करेंगी, वहीं पार्किंग से होने वाली आय पर पूरा अधिकार पालिका का होगा.
नैनीताल नगरपालिका के ईओ दीपक गोस्वामी ने लोकल 18 को बताया कि नगरपालिका काफी समय से डीएसए ग्राउंड को लेकर योजना बना रही थी. जिसके बाद अब खेल विभाग को 30 साल की लीज के लिए डीएसए मैदान दिया गया है. इसके तहत खेल विभाग हर साल मैदान में तरह-तरह के खेलों की गतिविधियां करवाता रहेगा. पहले मैदान से लगी पार्किंग से की गई आय का 60 प्रतिशत हिस्सा पालिका को मिलता था लेकिन अब खेल विभाग के पास जाने के बाद पार्किंग की आय का पूरा 100 प्रतिशत हिस्सा पालिका को मिलेगा, जिससे पालिका की आय में भी वृद्धि होगी.
खिलाड़ियों को मिलेंगी सुविधाएं
उन्होंने आगे कहा कि सरकारी विभाग के पास स्थानांतरित किए जाने के बाद डीएसए मैदान में खिलाड़ियों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी. यहां आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों को मिलने वाले प्रमाण पत्रों की मान्यता होगी, जिन्हें खेल विभाग जारी करेगा. इससे खिलाड़ियों का फायदा होगा. खेल विभाग की तरफ से सालभर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए कैलेंडर भी जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी तक ग्राउंड में क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल और बास्केटबॉल के मैच होते हैं, खेल विभाग के पास जाने के बाद कई अन्य खेलों का भी आयोजन किया जाएगा. वहीं सरकारी विभाग के हाथ में ग्राउंड दिए जाने के बाद मैदान की गरिमा भी बनी रहेगी.
Nainital,Uttarakhand
February 28, 2025, 19:28 IST
