अब कार के जितनी सेफ होगी बाइक ! लॉन्च हो गए एयरबैग वाले जैकेट और जींस

Last Updated:
भारत में रोड सेफ्टी के लिए Parasafe ने बाइक राइडर्स के लिए एयर बैग जैकेट और जींस लॉन्च किए हैं. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इन्हें भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया.

कंपनी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में इन्हें लॉन्च किया.
नई दिल्ली. भारत में रोड सेफ्टी हमेशा से ही चिंता का सबसे रहा है. सरकार की तमाम कोशिशों की बावजूद सड़क हादसों में हर साल बड़ी संख्या में लोगों की जान जाती है. इसमें एक प्रमुख समस्या बाइक राइडर्स की सेफ्टी की. बाइक में कार की तरह सेफ्टी फीचर्स नहीं होते. इनमें एक बड़ा फर्क है एयरबैग का. कार में सवार लोगों को प्रोटेक्ट करने के लिए एयरबैग्स की व्यवस्था होती है जिससे सवारियों की जान बचने की संभावना काफी बढ़ जाती है. भारत में कारों को और सेफ बनाने के लिए कंपनियां लगातार नए सेफ्टी फीचर्स ला रही हैं. मगर अब बाइक राइडर्स के लिए एक कंपनी जबरदस्त सेफ्टी टूल लेकर आई है.
Parasafe नाम की इस कंपनी ने बाइक राइडर्स के लिए एयर बैग से लैस जैकेट और जींस लॉन्च किए हैं. कंपनी ने हाल ही में समाप्त हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में इन सेफ्टी टूल्स से पर्दा उठाया. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो एंड कंपोनेंट शो में पैरासेफ के इन टू व्हीलर सेफ्टी प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया. ये जैकेट और जिंस खासतौर पर मोटरसाइकल चलाने वालों, डिलीवरी कर्मियों और दूसरे जोखिम भरे काम करने वालों के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं.
कैसे करते हैं काम?
पैराकोट की सहायक कंपनी पैरासेफ के एयर बैग जैकेट और जींस रोड एक्सिडेंट के समय इंस्टैंट सेफ्टी या त्वरित सुरक्षा देते हैं. ये एयर बैग जैकेट और जीस देखने में साधारण जींस और जैकेट जैसी ही नजर आते हैं, लेकिन दुर्घटना के समय इनमें लगे एयर बैग तुरंत फूल जाते हैं जिससे राइडर को चोट लगने की संभावना काफी कम हो जाती है. यह तकनीक सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों और गंभीर चोटों से लोगों को बचाने में बड़ा योगदान दे सकती है. आपको बता दें कि कंपनी इन जैकेट और जींस के अलावा भी रोड सेफ्टी से जुड़े कई प्रोडक्ट्स बनाती है.
New Delhi,Delhi
January 26, 2025, 15:06 IST
