अपात्र ले रहे आयुष्मान योजना का लाभ, अब इस तरह बंद होगा फर्जीवाड़ा
Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:
Ayushman Card: आयुष्मान निदेशक डॉ विनोद टोलिया ने कहा कि सरकार ने अब खाद्य विभाग के डाटा का मिलान करना शुरू कर दिया है ताकि अपात्र लोगों को आयुष्मान योजना से बाहर किया जा सके. इससे सरकार पर वित्तीय भार भी कम हो…और पढ़ें
अपात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड होंगे रद्द
देहरादून. उत्तराखंड में आयुष्मान भारत योजना में बढ़ते फर्जीवाड़े को रोकने के लिए एक खास तरह की व्यवस्था लागू कर दी है. अब सिर्फ उन्हीं लाभार्थियों को योजना का फायदा मिलेगा, जिनके नाम खाद्य विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज राशन कार्ड सूची में होंगे. यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि हाल ही में बड़ी संख्या में कई राशन कार्ड निरस्त किए गए थे लेकिन इसके बावजूद अपात्र लोग आयुष्मान योजना का लाभ ले रहे थे. आयुष्मान निदेशक डॉ विनोद टोलिया ने लोकल 18 को बताया कि सरकार ने अब खाद्य विभाग के डाटा का मिलान करना शुरू कर दिया है ताकि अपात्र लोगों को आयुष्मान योजना से बाहर किया जा सके. इससे सरकार पर वित्तीय भार कम होगा और केवल पात्र को ही योजना का लाभ मिल सकेगा.
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में देखा गया कि कई अपात्र लोग भी योजना का फायदा उठा रहे थे. अब राशन कार्ड के ऑनलाइन सत्यापन के जरिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सिर्फ वास्तविक जरूरतमंदों को ही योजना का लाभ मिले. जिन लोगों का राशन कार्ड खाद्य विभाग की सूची में नहीं दिखेगा, उनका आयुष्मान कार्ड खुद निरस्त कर दिया जाएगा.
2018 में शुरू हुई थी आयुष्मान भारत योजना
उत्तराखंड में 25 दिसंबर 2018 को आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत हुई थी. अब तक इस योजना के तहत 54 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं और 12.5 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं. सरकार ने अब तक इस योजना पर 2300 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
फर्जी राशन कार्ड पर बड़ी कार्रवाई
खाद्य विभाग के नियमों के अनुसार, केवल उन्हीं परिवारों के राशन कार्ड बन सकते हैं, जिनकी सालाना आय पांच लाख रुपये से कम है लेकिन कई लोगों ने फर्जी दस्तावेज दिखाकर राशन कार्ड बनवा लिए थे. वित्तीय वर्ष 2023-24 में सरकार ने सख्त अभियान चलाते हुए ऐसे करीब एक लाख राशन कार्ड निरस्त किए. हालांकि राशन कार्ड निरस्त होने के बावजूद कई अपात्र लोग अब भी आयुष्मान योजना का लाभ उठा रहे थे. इसे रोकने के लिए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने सत्यापन प्रक्रिया तेज कर दी है.
अपात्र लोगों पर सख्ती
1. अब सिर्फ उन्हीं लाभार्थियों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा, जिनके पास वैध राशन कार्ड होगा.
2. खाद्य विभाग के ऑनलाइन पोर्टल से सत्यापन किया जाएगा.
3. जिनके राशन कार्ड सत्यापन में फेल होंगे, उनका आयुष्मान कार्ड खुद ही रद्द कर दिया जाएगा.
4. इससे राज्य पर बढ़ते वित्तीय भार को कम किया जाएगा और योग्य लोगों तक योजना पहुंचेगी.
Dehradun,Uttarakhand
February 05, 2025, 22:48 IST