अजीब मामला… पहले की जेल जाने की जिद, पुलिस ने किया मना तो कर बैठा ये कांड!

Last Updated:
Kodarma News: कोडरमा जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जहां एक व्यक्ति खुद को जेल भेजने की मांग को लेकर पुलिस के पास पहुंचा. जब पुलिस ने मना किया, तो उसने होमगार्ड जवान पर हमला कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिर…और पढ़ें

गिरफ्तार कर जेल भेजा गया मुकेश की तस्वीर
हाइलाइट्स
- मुकेश कुमार रजक ने खुद को जेल भेजने की मांग की.
- होमगार्ड जवान पर हमला करने के बाद मुकेश गिरफ्तार.
- मानसिक परेशानी के कारण मुकेश ने पुलिस से की अजीब मांग.
कोडरमा. कोडरमा जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति बिना किसी गुनाह के खुद को जेल भेजने की मांग लेकर पुलिस के पास पहुंचा. आमतौर पर लोग जेल जाने से बचने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस मामले में व्यक्ति खुद पुलिस के पास गया और जेल भेजने की गुजारिश करने लगा.
घटना डोमचांच थाना क्षेत्र के टैक्सी स्टैंड पुलिस पिकेट की है. वहां ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान छोटन मेहता के पास मंझलीडीह निवासी मुकेश कुमार रजक पहुंचा और जेल भेजने की मांग करने लगा. पहले तो पुलिसकर्मी उसकी बात सुनकर हैरान रह गए. जवान ने उसे समझाया कि बिना किसी अपराध के जेल नहीं भेजा जा सकता.
होमगार्ड पर कर दिया हमला
पुलिसकर्मी की समझाइश के बावजूद मुकेश नहीं माना और अचानक होमगार्ड जवान छोटन मेहता पर ताबड़तोड़ 4-5 थप्पड़ जड़ दिए. इस हमले में होमगार्ड के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं. इसके बाद जवान ने मुकेश को पकड़कर डोमचांच थाना लाया और प्राथमिकी दर्ज कराई.
पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
हमले की घटना के बाद डोमचांच पुलिस ने कांड संख्या 20/2025 के तहत मामला दर्ज किया और मुकेश को मंगलवार को कोडरमा जेल भेज दिया.
मानसिक परेशानी से जूझ रहा था आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार, मुकेश कुमार रजक पारिवारिक विवाद के कारण मानसिक रूप से परेशान था. इसी वजह से उसने खुद को जेल भेजने की अजीबोगरीब मांग रखी और फिर पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया.
Kodarma,Jharkhand
March 04, 2025, 23:57 IST
