Trending

अचानक औंधे मुंह क्यों पलट गए पेटीएम के शेयर, एक खबर ने बिगाड़ा कंपनी का खेल

Last Updated:

पेटीएम के शेयर 9% गिरे, बाद में 5% की गिरावट के साथ 805 रुपये पर बंद हुए। मीडिया में क्रिप्टो घोटाले की खबरों के बाद यह गिरावट आई। पेटीएम ने ED से कोई नोटिस न मिलने की पुष्टि की।

अचानक औंधे मुंह क्यों पलट गए पेटीएम के शेयर, एक खबर ने बिगाड़ा कंपनी का खेल

पेटीएम के शेयरों ने कुछ रिकवरी की लेकिन गिरावट के साथ ही बंद हुए. (Shutterstock)

हाइलाइट्स

  • पेटीएम के शेयर 9% गिरे, 805 रुपये पर बंद हुए.
  • क्रिप्टो घोटाले की खबरों से शेयरों में गिरावट.
  • पेटीएम ने ED से नोटिस न मिलने की पुष्टि की.

नई दिल्ली. विजय शेखर शर्मा की अगुआई वाली पेटीएम के शेयर शुक्रवार को करीब 9 फीसदी लुढ़क गए. हालांकि, बाद में इसमें कुछ रिकवरी जरूर हुई लेकिन फिर भी ये 5 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ एनएसई पर 805 रुपये पर बंद हुए. यह गिरावट मीडिया में आई उन खबरों के बाद देखी गई, जिनमें दावा किया गया था कि कंपनी क्रिप्टो घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच के दायरे में है. हालांकि, Paytm ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में स्पष्ट किया कि उसे ED से ऐसा कोई नोटिस या पूछताछ नहीं मिली है.

पेटीएम ने कहा, “हम पुष्टि करते हैं कि हमें प्रवर्तन निदेशालय से इस मामले को लेकर कोई नया नोटिस, संपर्क या पूछताछ नहीं मिली है. मीडिया में प्रकाशित जानकारी तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक है. खबर प्रकाशित करने से पहले मीडिया ने हमसे संपर्क नहीं किया था.”

ये भी पढ़ें- ओला-उबर ने दी सफाई, आईफोन वालों से ज्यादा किराया वसूलने के आरोपों पर क्या कहा?

कंपनी ने यह भी बताया कि यह मामला पुराने जांच प्रकरणों से जुड़ा है. उन्होंने कहा, “सितंबर 2022 में हमारे द्वारा ED की जांच को लेकर किए गए पत्र का संदर्भ लें. यह जांच उन व्यापारियों से संबंधित थी, जिन्हें हमने भुगतान प्रसंस्करण समाधान उपलब्ध कराए थे. मौजूदा खबरें उन्हीं पुराने मामलों से जुड़ी हैं. हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि ये व्यापारी स्वतंत्र संस्थाएं हैं और हमारे समूह का हिस्सा नहीं हैं. हमने जांच के दौरान अधिकारियों का पूरा सहयोग किया और उनके निर्देशों का पालन किया.”

शेयर की कीमत पर असर
इस खबर के चलते Paytm के शेयरों में तेज गिरावट देखी गई. NSE पर इसका इंट्राडे लो ₹773.05 प्रति शेयर पर आ गया, जिसमें 8.12% की गिरावट रही. हालांकि, बाद में कुछ रिकवरी करते हुए शेयर ने नुकसान को कम किया और सुबह 11:20 बजे ₹820.95 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था, जो 3.32% की गिरावट को दर्शाता है.

Paytm की तिमाही रिपोर्ट
हाल ही में, Paytm की पेरेंट कंपनी One97 Communications ने 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में अपने कंसोलिडेटेड घाटे को घटाकर ₹208.5 करोड़ कर लिया, जो पिछले साल की समान अवधि में ₹221.7 करोड़ था. यह मुख्य रूप से कंपनी द्वारा अपने खर्चों में कटौती के कारण संभव हुआ, जिसमें पेमेंट प्रोसेंसिग फी और कर्मचारियों की लागत शामिल है. कंपनी की संचालन से आय 35.8% घटकर ₹1,827.8 करोड़ रही, जो पिछले साल की समान अवधि में ₹2,850.5 करोड़ थी. यह गिरावट भुगतान और वित्तीय सेवाओं (34%), भुगतान सेवाओं (40%) और मार्केटिंग सेवाओं (48%) के राजस्व में कमी के कारण आई.

homebusiness

अचानक औंधे मुंह क्यों पलट गए पेटीएम के शेयर, एक खबर ने बिगाड़ा कंपनी का खेल

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन