Trending

अगर ये 2 ग्रह कर लेंगे मजबूत तो कभी नहीं सिर पर आएगा कर्ज

Last Updated:

Astro Tips: धन की स्थिरता कुछ खास कारकों पर निर्भर करती है, जिनका संतुलन आवश्यक है. सही आदतें अपनाने से आर्थिक वृद्धि संभव होती है. धन की स्थिरता के लिए बृहस्पति और बुध ग्रह का संतुलन जरूरी है. नियमित रूप से कि…और पढ़ें

अगर ये 2 ग्रह कर लेंगे मजबूत तो कभी नहीं सिर पर आएगा कर्ज

कर्ज के उपाय

हाइलाइट्स

  • बृहस्पति और बुध ग्रह की मजबूती से धन की कमी नहीं होती.
  • धार्मिक अनुष्ठान और तीर्थ यात्रा से बृहस्पति मजबूत होता है.
  • गणपति मंत्र का जाप और वाणी में मधुरता बुध को मजबूत करता है.

Astro Tips: हर कुंडली में धन का एक निश्चित प्रवाह होता है लेकिन कई बार यह रुक जाता है. अगर पूरे ग्रहों को संतुलित रखा जाए, तो धन की प्रचुरता हमेशा बनी रह सकती है. इसमें मुख्य रूप से दो ग्रह महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं-बृहस्पति और बुध. अगर कुंडली के ये दोनों ग्रह मजबूत हैं, तो धन, बुद्धि और निर्णय शक्ति में वृद्धि होती है जिससे धन की कभी कमी नहीं रहती है. कई बार घर का कोई एक सदस्य बहुत अच्छा कमाता है लेकिन बाकी लोगों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अगर पूरे परिवार के ग्रहों को संतुलित किया जाए तो यह समस्या दूर हो सकती है और परिवार सामूहिक रूप से समृद्ध हो सकता है. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य अनिल शर्मा.

ये भी पढ़ें: Peepal ke Upay: पीपल का एक पत्ता ले आएगा आपके अच्छे दिन, पैसों की नहीं

रहेगी कमी, नौकरी-व्यापार में भी मिलेगी तरक्की!बृहस्पति को मजबूत कैसे करें?
बृहस्पति को सही रखना बहुत जरूरी है क्योंकि यह किस्मत, ज्ञान और आर्थिक वृद्धि से जुड़ा ग्रह है. इसे संतुलित करने के लिए कुछ उपाय करें:

  • धार्मिक अनुष्ठान करें: साल में कम से कम एक बार घर में हवन या पूजा करवाएं.
  • तीर्थ यात्रा करें: किसी पवित्र स्थल की यात्रा करने से परिवार के बृहस्पति ग्रह की ऊर्जा मजबूत होती है.
  • सोने या हल्दी की गांठ रखें: घर में सोना धारण करें या लाल कपड़े में हल्दी की गांठ बांधकर रखें.

बृहस्पति मजबूत होने से जीवन में धन का प्रवाह बना रहता है और नए अवसर प्राप्त होते हैं.

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: आपका घर शुभ है या अशुभ? ये दो पौधे देंगे संकेत, आज ही आजमाएं वास्तु के ये जबरदस्त उपाय

बुध ग्रह की मजबूती क्यों जरूरी है? बुध ग्रह आपकी बुद्धि, निर्णय लेने की क्षमता और धन को संचालित करता है.

  • वाणी में मधुरता रखें: कटु वचन न बोलें और परिवार में प्रेम बनाए रखें.
  • विद्या का सम्मान करें: घर के बच्चों को पढ़ाई में सहयोग दें और पढ़े-लिखे लोग अपने ज्ञान का सही उपयोग करें.
  • गणपति मंत्र का जाप करें: “ॐ गं गणपतये नमः” का 11 बार जाप करें.

बुध मजबूत होने से परिवार में झगड़े नहीं होते और सभी सदस्य सही निर्णय ले पाते हैं.

न को बढ़ाने के लिए वास्तु के उपाय
घर के धन स्थान को सही तरीके से व्यवस्थित करने से धन की बरकत बनी रहती है:

  • उत्तर दिशा को स्वच्छ रखें: यह धन का स्थान है, यहां भगवान कुबेर की मूर्ति रखें.
  • दक्षिण-पूर्व में लाल बल्ब जलाएं: यह धन के प्रवाह को सक्रिय करता है.
  • मुख्य द्वार पर स्वास्तिक बनाएं: इससे नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करेगी

सही वित्तीय निर्णय कैसे लें?

  • गुरुवार को बड़े वित्तीय निर्णय लें: यह दिन सबसे शुभ होता है.
  • मंगलवार को कर्ज न लें: इस दिन लिया गया कर्ज लंबे समय तक बना रहता है.
  • चतुर्थी, नवमी और चतुर्दशी को निवेश से बचें: इन दिनों में धन हानि की संभावना रहती है.

धन प्राप्ति के लिए मंत्र और पूजा

  • महालक्ष्मी मंत्र- “ॐ श्री महालक्ष्म्यै नमः” का रोज 108 बार जाप करें.
  • कुबेर मंत्र- “ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः” का एक माला जप करें.

अगर परिवार के सभी सदस्य बृहस्पति और बुध को मजबूत रखें, सही वित्तीय निर्णय लें और वास्तु के अनुसार घर को व्यवस्थित करें, तो धन की बरकत बनी रहेगी. इन उपायों को अपनाने से पूरे परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी और हर सदस्य सफलता प्राप्त करेगा.

homeastro

अगर ये 2 ग्रह कर लेंगे मजबूत तो कभी नहीं सिर पर आएगा कर्ज

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन