अखिलेश की पार्टी ने औरंगजेब को बताया महान, फिर शिंदे की ओर से आया जवाब

Last Updated:
अबू आजमी ने औरंगजेब की तारीफ करते हुए उसे महान समाजसेवी बताया, जिससे महाराष्ट्र की सियासत में हंगामा मच गया. एकनाथ शिंदे ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की.

अबू आजमी ने औरंगजेब को महान शासक बताया.
हाइलाइट्स
- अबू आजमी ने औरंगजेब को महान समाजसेवी बताया, उनकी जमकर तारीफ की.
- एकनाथ शिंदे ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की.
- बीजेपी और शिवसेना ने अबू आजमी के बयान की निंदा की.
अखिलेश यादव की पार्टी के नेता अबू आजमी ने आक्रांता औरगंजेब की तारीफ की है. न सिर्फ उसे महान बताया, बल्कि यहां तक कह गए कि औरंगजेब ने कई मंदिर बनवाए. वह क्रूर शासक नहीं था. महान समाज सेवी था. इस पर महाराष्ट्र की सियासत में हंगामा मया है. बयान आते ही एकनाथ शिंदे भड़क उठे. उन्होंने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की.
अबू आजमी महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हैं. सोमवार को उन्होंने कहा- गलत इतिहास दिखाया जा रहा है. औरंगजेब ने कई मंदिर बनवाए. औरंगज़ेब कोई क्रूर शासक नहीं थे. उन्होंने यहां तक दावा किया कि बनारस में जब एक पंडित की बच्ची के साथ उसके सिपहसालार ने बदतमीजी की करने की कोशिश की तो औरंगजेब ने उस सिपहसालार को दो हाथियों के बीच बंधवाकर मरवा डाला. बाद में उन पंडितों ने औरगंजेब के लिए मस्जिद बनाकर भेंट किया. वो अच्छे प्रशासक थे, जो उन्होंने किया वो सही किया, अगर कोई और राजा होता वो वो भी वही करता.
देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो
इस पर बीजेपी और शिवसेना भड़क उठे. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, अबू आजमी ने जो भी बोला है, वो गलत है. उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए. बीजेपी नेताओं ने कहा- अबू आजमी ऐसे बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं. मुगल आक्रांताओं की तारीफ करना इनके डीएनए में है. इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
फोन पर बैन लगाना ठीक
अबू आजमी सिर्फ यहीं नहीं रुके. दारुल उलूम देवबंद में स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर रोक लगाने पर अबू आजमी ने कहा, दारुल उलूम इस्लामिक संस्था है. वहां के लोगों ने इस देश की आजादी में बहुत बड़ा रोल अदा किया. दारुल उलूम चाहता है कि बच्चे गंदगी से दूर रहें. इसलिए उन्होंने इस तरह की रोक लगाई. इजरायल जो बहुत ज़्यादा विकसित है उसने भी अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखा.
Mumbai,Maharashtra
March 03, 2025, 16:28 IST
