January 29, 2026
Info Tech

अक्षय तृतीया के अवसर पर Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर 40,000 रुपये तक की छूट

  • April 29, 2025
  • 0

बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Ola Electric ने अक्षय तृतीया के अवसर पर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर 40,000 रुपये तक के डिस्काउंट की पेशकश की है। यह

अक्षय तृतीया के अवसर पर Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर 40,000 रुपये तक की छूट
बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Ola Electric ने अक्षय तृतीया के अवसर पर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर 40,000 रुपये तक के डिस्काउंट की पेशकश की है। यह पेशकश 30 अप्रैल तक है और इसमें एक्सक्लूसिव डिस्काउंट और कॉम्प्लिमेंटरी एक्सटेंडेड वॉरंटी शामिल है। 

Yashoraj IT Solutions

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की S1 रेंज पर कस्टमर्स को 40,000 रुपये तक के बेनेफिट मिल सकते हैं। इसमें ओला इलेक्ट्रिक के Gen 2 और Gen 3 मॉडल शामिल हैं। कंपनी के Gen 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का प्राइस 67,499 रुपये और Gen 3 मॉडल्स का लगभग 73,999 रुपये से शुरू होता है। Gen 2 में S1X जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन वेरिएंट्स – 2 kWh, 3 kWh और 4 kWh में उपलब्ध है। इन वेरिएंट्स के प्राइसेज क्रमशः 67,499 रुपये, 83,999 रुपये और 90,999 रुपये (एक्स-शोरूम) के हैं। कंपनी के S1 Pro का प्राइस 1,11,999 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होता है। 

ओला इलेक्ट्रिक की Gen 3 रेंज में S1 Pro+ जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स शामिल हैं। S1 Pro+ को 4 kWh और 5.3 kWh की बैटरी के दो विकल्पों में खरीदा जा सकता है। इनके प्राइसेज क्रमशः 1,48,999 रुपये और 1,88,200 रुपये के हैं। इसके अलावा S1 Pro को दो वेरिएंट्स- 3 kWh और 4 kWh में उपलब्ध कराया गया है। इनके प्राइसेज क्रमशः 1,12,999 रुपये और 1,29,999 रुपये के हैं। ओला इलेक्ट्रिक की S1 X रेंज की शुरुआत 73,999 रुपये से होती है। इसमें 4 kWh की बैटरी वाले टॉप वेरिएंट S1 X+ का प्राइस लगभग 1,09,999 रुपये का है। 

हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक ने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की समान दिन में डिलीवरी के लिए HyperDrive सर्विस शुरू की थी। इस सर्विस की शुरुआत बेंगलुरु से की गई है। कंपनी की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Roadster X की जल्द डिलीवरी शुरू की जाएगी। कंपनी की डीलरशिप्स पर Roadster X को पहुंचाया जा रहा है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की मैन्युफैक्चरिंग हाल ही में शुरू की गई थी। Roadster X को तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है। इनमें से प्रत्येक के विभिन्न बैटरी पैक के विकल्प हैं। Roadster X के सभी वेरिएंट्स में 7 kW की मोटर है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का शुरुआती प्राइस 74,999 रुपये (एक्स-शोरूम) का है। Roadster X को तीन वेरिएंट – 2.5 kWh, 3.5 kWh और 4.5 kWh में लाया गया है। 

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar