अक्षय कुमार अचानक दिल्ली क्यों पहुंचे, रेखा गुप्ता से क्यों मिले? क्या प्लान

Last Updated:
akshay kumar kesari 2: अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ 16 अप्रैल को रिलीज हो रही है. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग दिल्ली में हुई, जिसमें सीएम रेखा गुप्ता और अन्य मंत्री शामिल हुए.

अक्षय कुमार की केसरी-2 की आज दिल्ली में स्क्रीनिंग है. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
- अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ 16 अप्रैल को रिलीज होगी.
- दिल्ली में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई.
- सीएम रेखा गुप्ता और अन्य मंत्री स्क्रीनिंग में शामिल हुए.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ की बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है. यह फिल्म 16 अप्रैल को पूरे देश में रिलीज हो रही है. इससे पहले अक्षय कुमार अपनी टीम के साथ दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली पहुंचते ही अक्षय कुमार और माधनव की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात हुई. अब सवाल है कि आखिर दिल्ली में ये लोग क्या कर रहे हैं, सीएम रेखा गुप्ता से मुलाकात का क्या मतलब है? तो इसका जवाब है फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग.
जी हां, अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 की विशेष स्क्रीनिंग आज यानी 15 अप्रैल को दिल्ली के चाणक्यपुरी में के एक सिनेमाघर में सुबह 10:45 बजे हुई. इस स्क्रीनिंग के लिए ही अभिनेता अक्षय कुमार और आर. माधवन दिल्ली आए हुए हैं. यहां उनकी मुलाकात दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से हुई. रेखा गुप्ता भी फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंची हैं. उनके अलावा, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, दिल्ली के मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज मौजूद हैं.
कब रिलीज हो रही फिल्म?
अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ वकील शंकरन नायर के परपोते रघु पलात और उनकी पत्नी पुष्पा पलात की लिखी बुक ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित है. इसमें अभिनेता आर माधवन और अनन्या पांडे जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
हरदीप पुरी ने की तारीफ
बहरहाल, इस फिल्म की अभी से ही तारीफ हो रही है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ‘केसरी चैप्टर 2’ को लेकर उत्साह जताया है. यह फिल्म 13 अप्रैल 1919 के जालियांवाला बाग नरसंहार से जुड़े अनकहे सत्य और वकील सी. शंकरन नायर की न्याय की लड़ाई की कहानी को पर्दे पर लाने जा रही है. पुरी ने अभिनेता अक्षय कुमार, आर. माधवन और फिल्म के निर्माता अमरप्रीत पाल सिंह बिंद्रा के साथ अपनी मुलाकात की जानकारी एक्स पर साझा की, जिसने प्रशंसकों के बीच इस फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है.
