अकेले बिठाया, 5 पुलिस वालों ने घेरे रखा, सिर्फ एक स्टूडेंट के लिए इतना पहरा!

Last Updated:
Begusarai News: परीक्षा देने पहुंचे हिमांशु की निगरानी के लिए चार से पांच पुलिस वालों को लगाया गया था. इस दौरान सबकी नजरें इस छात्र पर थी. इस हैरान तस्वीर के बीच छात्र के हाथ में हथकड़ी देखते ही लोगों को पूरी बा…और पढ़ें

हिमांशु एक हाथ में पेन और दूसरे हाथ में हथकड़ी देखने को मिली.
हाइलाइट्स
- हथकड़ी के साथ परीक्षा देने पहुंचा छात्र हिमांशु कुमार.
- पुलिस की कड़ी निगरानी में परीक्षा दी हिमांशु ने.
- जानलेवा हमले और लूट के आरोप में जेल में है हिमांशु.
बेगूसराय. आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि किसी भी परीक्षा के दौरान एक हाल या क्लासरूम में कई छात्र एक साथ बैठते हैं और कुछ टीचर उनकी निगरानी करते हैं कि वे चीटिंग न करें. लेकिन, बिहार के बेगूसराय में एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली, जिसने कई लोगों को हैरान कर दिया. दरअसल बेगूसराय में परीक्षा देने पहुंचे एक छात्र को एक कमरे में अकेले बिठाया गया. वहीं चार से पांच पुलिस वालों और टीचर को उसकी निगरानी करने के लिए लगाया था. इस दौरान सबकी नजरें इस छात्र पर थी. इस हैरान तस्वीर के बीच छात्र के हाथ में हथकड़ी देखते ही लोगों को पूरी बात समझ में आ गयी.
वैसे यूं तो परीक्षा देने के लिए छात्र कलम और एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा सेंटर पर पहुंचते हैं. लेकिन, बेगूसराय मे एक ऐसा भी छात्र परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पहुंचा, जिसके एक हाथ में कलम और एडमिट कार्ड था तो दूसरे हाथ में हाथकड़ी लगा था. इस तस्वीर को देखकर छात्र-छात्राएं और स्कूल प्रबंधन भौचक रह गए. पुलिस और अधिकारियों की देख-रेख में जेल से सीधे परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पहुंचा तो लोग भी यह तस्वीर देखकर दंग रह गए. दरअसल यह पूरा मामला शनिवार को RBS कॉलेज तेयाय का है.
हिमांशु ने शालीनता के साथ दी परीक्षा
बता दें, RBS कॉलेज तेयाय में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की पार्ट-3 की परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसी कड़ी में आरसीएसएस कॉलेज बीहट के छात्र हिमांशु कुमार नामक छात्र जिसका एग्जामिनेशन सेंटर RBS कॉलेज तेयाय सेंटर पर AIH की परीक्षा देने पुलिस कर्मी के साथ हथकड़ी पहुंचे तो लोग सन्न रह गए और इसको लेकर तरह तरह की चर्चा होने लगी. हालांकि इस सबों से अंजान हिमांशु कुमार छात्र बेहद ही शालीनता के साथ परीक्षा देता रहा. उसके आस पास वर्दीधारी पूरी मुस्तैदी से मौजूद रहे. परीक्षा देने के लिए अलग कमरे में शिफ्ट किये गए हिमांशु का बर्ताव बिलकुल अपराधी की तरह नहीं बल्कि एक शिष्टाचारी छात्र के रूप में नजर आया. इस दौरान हिमांशु पूरे प्रश्न पत्र का जबाब लिखता हुआ नजर आया.
जेल में क्यों बंद है हिमांशु?
बता दें, जेल में बंद हिमांशु कुमार नया गांव थाना क्षेत्र के रहने वाले राजेश कुमार का पुत्र है, जिसपर अपने ही गावं के एक सी एस पी संचालक पर जानलेवा हमला करने और लगभग पचास हजार रुपया लूट लेने का आरोप है. बीते वर्ष सितम्बर महीने में घटी इस घटना के बाद हिमांशु जेल मे बंद है. पर उसने पढ़ाई से अपना नाता नहीं तोड़ा और वह जेल मे बंद रहकर भी परीक्षा देने के अपने इरादे से नहीं डिगा और हाथकड़ी के साथ परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पहुंच गया. इस मामले में उसे कोर्ट का भी सहारा मिला जिसके कारण वह परीक्षा दे पाया. इसको लेकर रामविलास सिंह महाविद्यालय तेयाय डॉ गाजी सलाहुद्दीन ने बताया कि कोर्ट के आदेश के अनुसार हिमांशु नाम का कैदी परीक्षा देने आया था. पुलिस की सुरक्षा के बीच छात्र ने स्नातक पार्ट-3 की परीक्षा दी.
