Info Tech

Xiaomi 15, 15 Ultra को Snapdragon 8 Elite चिपसेट, Leica-ट्यून्ड कैमरा सेटअप के साथ किया गया लॉन्च, जानें कीमत

Xiaomi ने रविवार को बार्सिलोना में आयोजित किए जा रहे MWC 2025 में ग्लोबल मार्केट के लिए Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra को पेश किया। सीरीज का वेनिला मॉडल एक Summilux लेंस के साथ Leica-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट से लैस आता है। वहीं, Ultra मॉडल में क्वाड रियर कैमरा सेटअप शामिल है, जिसमें  एक 200-मेगापिक्सल Leica पेरिस्कोप लेंस भी दिया गया है। दोनों फोन Qualcomm के फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite SoC पर काम करते हैं। Xiaomi 15 Ultra में AMOLED माइक्रो-कर्व्ड 2K डिस्प्ले और 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 5,410mAh बैटरी मिलती है। वहीं, वेनिला मॉडल 1.5K OLED डिस्प्ले और 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट से लैस 5,240mAh बैटरी के साथ आता है। दोनों फोन में कुछ समानताएं भी हैं। इनसे जुड़ी सभी डिटेल्स हम नीचे दे रहे हैं।
 

Xiaomi 15 Ultra, Xiaomi 15 price

Xiaomi 15 Ultra की यूरोप में कीमत 1,499 यूरो (करीब 1,36,000 रुपये) है, जिसमें सिंगल 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला कॉन्फिगरेशन मिलता है। वहीं, Xiaomi 15 को भी सिंगल कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है, जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज शामिल है। इसकी कीमत 999 यूरो (करीब 90,700 रुपये) है। एक Xiaomi 15 Ultra Photography Kit Legend Edition किट भी पेश की गई है, जिसकी कीमत 199 यूरो (करीब 18,000 रुपये) है। 

बता दें कि Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra को भारत में 11 मार्च को लॉन्च किया जाएगा, जब इसकी भारत के लिए कीमत का खुलासा भी होगा।
 

Xiaomi 15 Ultra specifications

डुअल सिम (नैनो) Xiaomi 15 Ultra Android 15-बेस्ड HyperOS 2.0 UI पर चलता है। इसमें 6.73-इंच AMOLED माइक्रो-कर्व्ड 2K डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,200 nits की पीक ब्राइटनेस, HDR 10+ और Dolby Vision सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि डिस्प्ले Xiaomi Ceramic Glass Protection 2.0 से लैस है। हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 8 Elite SoC पर काम करता है, जिसे 16GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

Xiaomi 15 Ultra में क्वाड-कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल Leica प्राइमरी लेंस (OIS के साथ), 50-मेगापिक्सल Leica टेलीफोटो लेंस (OIS के साथ), 50-मेगापिक्सल Leica अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 200-मेगापिक्सल Leica पेरिस्कोप लेंस शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32-मेगापिक्सल शूटर शामिल है।

Xiaomi 15 Ultra में 5,410mAh बैटरी है, जो 90W वायर्ड चार्जिंग और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। बता दें कि चीनी मॉडल में 6000mAh बैटरी दी गई है। फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इसमें Dolby Atmos सपोर्टेड डुअल स्टीरियो स्पीकर्स हैं। फोन IP68 रेटेड बिल्ड के साथ आता है। इसमें NFC सपोर्ट भी दिया गया है।
 

Xiaomi 15 specifications

डुअल सिम (नैनो) Xiaomi 15 Android 15 पर आधारित कंपनी के नए HyperOS 2 इंटरफेस पर चलता है। इसमें 1.5K रिजॉल्यूशन (1,200×2,670 पिक्सल) के साथ 6.36-इंच 8T LTPO डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz टच सैंपलिंग रेट और 3,200nit पीक ब्राइटनेस लेवल है।  नया Xiaomi फोन Qualcomm के Snapdragon 8 Elite SoC से लैस पहला फोन है। इसमें 12GB तक LPDDR5X रैम और 256TB तक UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज है।
 

Latest and Breaking News on NDTV

Xiaomi 15 में एक Summilux लेंस के साथ Leica-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। कैमरा सेटअप में f/1.62 अपर्चर के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) से लैस 50-मेगापिक्सल लाइट फ्यूजन 900 सेंसर, 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Xiaomi 15 में एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह फेस अनलॉक फीचर को सपोर्ट करता है। यह धूल और पानी से बचाव के लिए IP68-रेटेड है। फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, वाई-फाई 7, यूएसबी 3.2 पोर्ट, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, गैलीलियो, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसमें 5,400mAh की बैटरी है, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका माप 152.3×71.2×8.08 mm और वजन 191 ग्राम है।

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers