UPSC ने सुन ली उम्मीदवारों के दिल की बात, फॉर्म करेक्शन में दी गई बड़ी छूट

Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Public Opinion: अब स्टूडेंट्स आवेदन प्रक्रिया में कुछ एंट्रीज को सही कर सकते हैं. इसके अलावा आवेदन की अंतिम तिथि 11 फरवरी से बढ़ाकर 18 फरवरी 2025 कर दी गई है.

यूपीएससी ने किया आवेदन प्रक्रिया में बदलाव
हाइलाइट्स
- UPSC ने आवेदन की अंतिम तिथि 11 फरवरी से बढ़ाकर 18 फरवरी 2025 कर दी.
- स्टूडेंट्स अब आवेदन प्रक्रिया में कुछ एंट्रीज को सही कर सकते हैं.
- वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल में नाम, जन्मतिथि आदि में बदलाव नहीं होगा.
UPSC 2025: संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी में सिविल सेवा परीक्षा सीएसी द्वारा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया में कुछ जरूरी बदलाव किए हैं. आपको बता दें कि यह बदलाव यूपीएससी ने बच्चों से लगातार आ रहे टेक्निकल दिक्कत की वजह से किया गया है. अब स्टूडेंट्स को आवेदन प्रक्रिया में कुछ एंट्रीज को सही करने की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा आवेदन की अंतिम तिथि 11 फरवरी से बढ़ाकर 18 फरवरी 2025 कर दी गई है. यह बदलाव उन उम्मीदवारों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है जिन्हें पहले आवेदन पत्र भरने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था.
क्या है बदलाव
यूपीएससी की ओर से कहा गया कि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कुछ प्रविष्टियों को संपादित करने योग्य बनाया गया है. यह एक बार ही किया जा सकता है. सिविल सेवा परीक्षा के आवेदन में स्टूडेंट की ओर से परेशानी का मुद्दा उठाए जाने के बाद आयोग ने आवेदन प्रक्रिया में बदलाव करने का निर्णय लिया है. नोटिस में स्पष्ट रूप से यह कहा गया है कि स्टूडेंट्स को दसवीं कक्षा के आधार पर नाम जन्मतिथि, माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी वाले वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल कॉलम में बदलाव की अनुमति नहीं होगी.
क्या बोले स्टूडेंट्स
लोकल 18 से बात करते हुए संजय कुमार साकेत जो कि यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह बदलाव काफी अच्छा है और सही भी है. आवेदन प्रक्रिया की डेट को बढ़ाने को लेकर साकेत कहते हैं कि मेरे हिसाब से डेट अभी और आगे बढ़ानी चाहिए. वहीं मौजूद कनिष्क जो की यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं और ओल्ड राजेंद्र नगर में ही रह रहे हैं, कहते हैं कि फॉर्म की जो प्रक्रिया है पहले कम लेंदी हुआ करती थी, लेकिन अब उसे एक साथ कर देने की वजह से यह ज्यादा लंबा और ज्यादा समय लेने वाला हो गया. लेकिन यह जो बदलाव किए गए हैं यह बदलाव ठीक है. पहले हम वन टाइम रजिस्ट्रेशन में बदलाव नहीं कर सकते थे, लेकिन अब इसमें कई बदलाव कर सकते हैं.
Delhi Cantonment,New Delhi,Delhi
February 13, 2025, 12:52 IST
