UP में स्विमिंग पूल में गंगाजल डालकर लोगों ने किया सामूहिक स्नान, देखें Video

Last Updated:
Greater Noida News: यूपी के ग्रेटर नोएडा के चैरी काउंटी सोसाइटी से एक अनोखा दृष्य सामने आया है. यहां सोसाइटी के एक युवक द्वारा महाकुंभ से स्नान कर लौटने पर लोगों ने भव्य स्वागत किया. इसके साथ ही महाशिवरात्रि पर…और पढ़ें

अजग गजब: महाकुंभ नहाकर आए शख्स के स्पर्श मात्र से अपने धोए पाप, और फिर गंगाजल को
हाइलाइट्स
- ग्रेटर नोएडा में महाकुंभ स्नान कर लौटे युवक का भव्य स्वागत.
- महाशिवरात्रि पर स्विमिंग पूल में गंगाजल डालकर सामूहिक स्नान.
- सोसाइटी निवासियों ने अनोखे तरीके से महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई.
ग्रेटर नोएडा: महाकुंभ का महत्व भारतीय आस्था में विशेष स्थान रखता है. जहां करोड़ों श्रद्धालु पवित्र गंगा में स्नान कर अपने पापों से मुक्ति पाने का विश्वास रखते हैं. इस साल महाकुंभ का प्रभाव ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चैरी काउंटी सोसाइटी में भी देखने को मिला. जहां के निवासियों ने महाशिवरात्रि वाले दिन अनोखे तरीके से महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई.
महाकुंभ में डुबकी लगाने वाले मनीष का किया स्वागत
दरअसल, चैरी काउंटी सोसाइटी निवासी मनीष त्रिपाठी जब महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाकर लौटे तो अन्य निवासियों ने उन्हें श्रद्धा से स्पर्श किया. उनका मानना था कि मनीष त्रिपाठी के गंगा स्नान के बाद उनके संपर्क में आने से उन्हें भी पुण्य मिलेगा. कुछ लोगों ने इसे अपनी आस्था की डुबकी मान लिया और महाकुंभ जाने की कमी को इस अनूठे तरीके से पूरा किया.
स्विमिंग पूल में गंगाजल डालकर किया सामूहिक स्नान
इस श्रद्धा को देखकर मनीष त्रिपाठी इतने भावुक हुए कि उन्होंने महाकुंभ से लाया गंगाजल अपनी सोसाइटी के स्विमिंग पूल में डाल दिया. इसके बाद महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर सैकड़ों निवासियों ने पूल में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ प्राप्त किया. उनका मानना था कि यह स्नान किसी तरह से गंगा स्नान से कम नहीं है.
सोसाइटी के लोगों का कहना था कि वे महाकुंभ नहीं जा पाए, लेकिन इस पहल के माध्यम से उन्होंने भी आस्था की डुबकी लगा ली. एक लोगों ने बताया कि महाकुंभ जाना संभव नहीं था, लेकिन इस स्विमिंग पूल में गंगाजल डालकर स्नान करना हमारे लिए गंगा स्नान करने जैसा अनुभव था.
महाशिवरात्रि और महाकुंभ का अनूठा संगम
महाशिवरात्रि के दिन इस अनूठे स्नान को करना श्रद्धालुओं के लिए एक यादगार अनुभव बन गया. इस तरह. चैरी काउंटी के निवासियों ने न केवल महाशिवरात्रि का पर्व मनाया. बल्कि महाकुंभ के अंतिम दिन पुण्य स्नान भी कर लिया.
Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
February 27, 2025, 06:00 IST
