Rose Day 2025: Rose Day 2025: क्यों मनाया जाता है रोज डे, इस दिन कौन-कौन सा गुलाब दे सकते हैं आप?


गुलाबी रंग का गुलाब नए रिश्ते की शुरूआत में दिया जाता है. ये दोस्ती और स्नेह के रिश्ते के प्रति भावनाएं दिखाता है.लाल गुलाब प्यार का रंग है. जब आप किसी के गहरे प्यार में हैं तो इसे अपने पार्टनर को दें. इससे प्यार बढ़ता है.

पीला गुलाब – पीला गुलाब दोस्ती में दिया जाता है. अपनी दोस्ती को मजबूत करने के लिए और दोस्ती के जज्बे को शुक्रिया कहने के लिए इसे दें.

भावनाओं और इच्छाओं के प्रति समर्पण दिखाने के लिए आप पीच रंग का गुलाब गिफ्ट में दे सकते हैं.सफेद गुलाब प्योरिटी और सच्चे प्यार की निशानी है. ये शादी का भी प्रतीक है.

लाल और पीला गुलाब – लाल और पीले गुलाबों का बुके प्यार को सेलिब्रेट करने के लिए दिया जाता है.

ऑरेंज गुलाब – किसी नए रिश्ते के लिए उत्साह और डिजायर दिखाने के लिए ऑरेंज गुलाब दिया जाता है.

बर्गेंडी गुलाब – किसी की खूबसूरती पर आपका दिल अटक जाए तो आप उसकी खूबसूरती को दाद देने के लिए इस गुलाब को दे सकते हैं.
Published at : 03 Feb 2025 07:55 PM (IST)
लाइफस्टाइल फोटो गैलरी
लाइफस्टाइल वेब स्टोरीज
