Mahakumbh 2025: महाकुंभ जा रहे हैं तो इन चीजों को जरूर घर लेकर आएं बदल जाएगी किस्मत


प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हो चुकी है और 26 फरवरी 2025 को यह समाप्त हो जाएगा. महाकुंभ में देश-दुनिया से साधु संत और श्रद्धालु पहुंचकर पवित्र त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाते हैं.

महाकुंभ में लोग अमृत स्नान के लिए जाते हैं और पुण्य प्राप्त करते हैं. लेकिन लौटते समय भी आप महाकुंभ से अपार खुशियां और समृद्धि लेकर आ सकते हैं. अगर आप भी महाकुंभ जा रहे हैं तो वहां से कुछ चीजों को जरूर लाएं. इन चीजों को घर लाने से सुख-समृद्धि बनी रहती है और परेशानियां दूर होती हैं.

संगम की मिट्टी: संगम के जल के साथ ही यहां की मिट्टी भी बेहद पवित्र मानी जाती है. इसलिए महाकुंभ जा रहे हैं तो वहां से पवित्र मिट्टी जरूर लेकर आएं. संगम की मिट्टी को घर पर रखना बहुत शुभ होता है. आप घर के मुख्य द्वार से लेकर पूजा स्थल पर इसे रख सकते हैं. इससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है.

गंगाजल: हिंदू धर्म में गंगाजल को पवित्र माना गया है. कहा जाता है कि महाकुंभ के दौरान संगम का जल अमृत के समान हो जाता है. इसलिए महाकुंभ से लौटते समय यहां से गंगाजल जरूर लेकर आएं और इसे पूजा स्थल पर रखें. ऐसा करने से पारिवारिक क्लेश दूर होते हैं और घर पर सुख-समृद्धि का वास होता है.

तुलसी: हिंदू घरों में तुलसी का पौधा अवश्य होता है. लेकिन महाकुंभ में तुलसी का विशेष महत्व होता है. इसलिए महाकुंभ से तुलसी के पत्ते जरूर घर लेकर आएं. ऐसा करने से घर की दरिद्रता दूर होती है.

शिवलिंग और पारस पत्थर: महाकुंभ से शिवलिंग या फिर पारस पत्थर भी घर लाना बहुत शुभ माना जाता है. आप इसे घर के पूजा स्थल पर रख सकते हैं. महाकुंभ से लाए इन चीजों से घर-परिवार में सुख-शांति रहती है और सौभाग्य में वृद्धि होती है.
Published at : 14 Jan 2025 10:37 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज
