Trending

Jobs In Bihar: नौकरी चाहिए तो बेगूसराय पहुंचे, इस कंपनी में मिलेगा मौका

Last Updated:

Bihar Job Fair: बेगूसराय जिला नियोजनालय की तरफ से रोजगार कैंप लगाया जा रहा है. इस कैंप में निजी क्षेत्र की कंपनी  अभ्यर्थियों के योग्यतानुसार चयन करेगी. इसमें सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर के पद पर चयन होगा.

X

NCS

NCS के लिए फॉर्म भरते अभ्यर्थी 

हाइलाइट्स

  • जॉब कैंप 25 फरवरी को बलिया प्रखंड मुख्यालय में होगा.
  • सुरक्षा जवान, सुपरवाइजर और हाउस कीपिंग पदों पर भर्ती.
  • केवल पुरुष अभ्यर्थियों को मिलेगा रोजगार.

बेगूसराय: बिहार में श्रम संसाधन विभाग, अवर प्रादेशिक नियोजनालय की देखरेख में युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में सिक्योरिटी कंपनी में नौकरी दिलाने के लिए दो जिलों के सीमा पर स्थित बलिया प्रखंड मुख्यालय में 1 दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गार्डियन सिक्योरिटी फैसिलिटीज सर्विसेज लिमिटेड में सुपरवाइजर, सुरक्षा जवान और हाउसकीपिंग स्टाफ के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.

25 फरवरी को आयोजित होने वाले इस 1 दिवसीय कैंप में बेगूसराय जिला नियोजन विभाग के JSA राहुल कुमार ने बताया कि सुरक्षा सुपरवाइजर के 20 पदों पर स्नातक पास 21 से 35 वर्ष के युवाओं की बहाली होगी. चयनित युवाओं को 24 हजार रुपये तक वेतन और अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी. इसके अलावा, सुरक्षा जवान के 280 पदों पर 10वीं पास 19 से 40 वर्ष के युवाओं की नियुक्ति की जाएगी, जिनका वेतन 18000 रुपये होगा. हाउसकीपिंग स्टाफ के 100 पदों के लिए 8वीं पास उम्मीदवारों की बहाली होगी और उन्हें 17000 रुपये वेतन मिलेगा.

सभी पदों पर चयनित युवाओं को पीएफ, बोनस आदि सुविधाएं भी मिलेंगी. बलिया प्रखंड मुख्यालय में आयोजित होने वाले इस जॉब कैंप से खगड़िया और बेगूसराय के बेरोजगार युवाओं को लाभ मिलेगा. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस जॉब कैंप में केवल पुरुष उम्मीदवारों को ही रोजगार मिलेगा. चयनित उम्मीदवारों को देश में कहीं भी नौकरी दी जा सकती है. उन्हें 1 महीने की ट्रेनिंग और वर्दी दी जाएगी, जिसका खर्च उम्मीदवारों को स्वयं वहन करना होगा.

homecareer

Jobs In Bihar: नौकरी चाहिए तो बेगूसराय पहुंचे, इस कंपनी में मिलेगा मौका

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन