JAC 12th Exam: 80 में 88 नंबर? एग्जाम के बाद बच्चों का कॉन्फिडेंस ऑन टॉप!

Last Updated:
जैक द्वारा आयोजित इंटर की परीक्षा में पॉलिटिकल साइंस के सवालों ने छात्रों को सोच में डाला.तो कुछ छात्रों ने पूरा जवाब लिख डाला. इरफान आलम ने कहा कि इस पेपर में उन्हें 88 अंक मिल जाएगा, जबकि पेपर ही 80 अंकों का …और पढ़ें

छात्रों से बात
हाइलाइट्स
- JAC इंटर परीक्षा में पॉलिटिकल साइंस का एग्जाम हुआ.
- इरफान आलम ने 80 में 88 नंबर मिलने का दावा किया.
- कुछ छात्रों को पेपर आसान, तो कुछ को मुश्किल लगा.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की इंटर परीक्षा में आज पॉलिटिकल साइंस का एग्जाम हुआ और भाई, क्या जबरदस्त माहौल था. कोई खश था, कोई परेशान, तो किसी ने तो खुशी-खुशी 80 में 88 नंबर लाने की बात तक कह डाली.
सवाल देखे तो दिमाग हिल गया, लेकिन फिर बन ही गया
परीक्षा देकर निकले इरफान आलम ने मस्त कॉन्फिडेंस के साथ कहा, भाई, पेपर तो एकदम सही गया. सारे सवालों के जवाब लिखा हूं, और 88 नंबर तो पक्का आ ही जाएंगे. अब ये आत्मविश्वास देखो, टीचर भी सुन लें तो हैरान रह जाएं.
निशांत कुमार का भी कॉन्फिडेंस ऑन टॉप था. उन्होंने कहा कि सारे सवाल लिखा हूं, स्टार्टिंग में सेक्शन 2 वाले सवाल थोड़ा टेढ़े लगे, लेकिन फिर आराम से बन गए. उनका कहना था कि इस बार पेपर पहले से आसान था, बस दिमाग तेज होना चाहिए.
सिलेबस से ही आया था, लेकिन ऐसा लगा जैसे पहली बार देख रहे हैं
वहीं, शोभा कुमारी थोड़ी परेशान नजर आईं. उन्होंने कहा, जो पढ़कर गए थे, उसमें से तो कुछ दिखा ही नहीं. सारे सवाल बाहर से लग रहे थे, मुश्किल से कुछ ही सवाल लिख पाई.
लेकिन ब्यूटी तिवारी ने मामला बैलेंस कर दिया. सवाल तो सिलेबस से ही था, लेकिन देने में पसीना छूट गया. उन्होंने कहा कि पेपर आसान था, पर दिमाग लगाना पड़ा.
80 में 88 नंबर? ये कैसे हो सकता है
सबसे मजेदार तो वो स्टूडेंट थे, जो पेपर देकर ऐसे निकले मानो JPSC क्रैक कर लिया हो. 80 नंबर की परीक्षा में 88 नंबर आने की बात कर दी. अब या तो ये स्टूडेंट टीचर से ज्यादा कॉन्फिडेंट हैं, या फिर एग्जामिनर उन पर मेहरबान होने वाले हैं.
अब रिजल्ट का इंतजार रहेगा, तब देखेंगे कि वाकई 88 नंबर आते हैं या फिर टीचर के रिव्यू के बाद असली सच सामने आएगा.
Palamu,Jharkhand
March 03, 2025, 12:25 IST
