Info Tech

iQOO Z10 India Launch: 11 अप्रैल को लॉन्च हो रहा है 7300mAh बैटरी वाला नया iQOO फोन, कंपनी ने दिखाया डिजाइन

iQOO Z10 को भारत में 11 अप्रैल को लॉन्च किया जा रहा है। हालिया समय में कई बार इसके डिजाइन को लीक किया गया, लेकिन अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपकमिंग iQOO Z-सीरीज हैंडसेट के डिजाइन और कलर ऑप्शन को टीज किया है। इसे दो कलर ऑप्शन में लाया जाएगा। अटकलें लगाई जा रही थीं कि यह स्मार्टफोन चीन में 31 मार्च को लॉन्च होने वाले Vivo Y300 Pro+ का रीबैज होगा। अब, iQOO का लेटेस्ट टीजर इन अटकलों को कहीं न कहीं सही साबित करता है। अपकमिंग Z10, Vivo Y300 Pro+ के समान दिखाई देता है।

iQOO ने Z10 को टीज किया है। यह पुष्टि की गई है कि अपकमिंग स्मार्टफोन स्टैलर ब्लैक और ग्लेशियर सिल्वर कलर में लॉन्च होगा। स्मार्टफोन में पीछे की ओर बड़ा सर्कुलर कैमरा आईलैंड होगा, जिसमें चार रिंग में एक LED फ्लैश यूनिट और दो कैमरा सेंसर शामिल होंगे।
 

Latest and Breaking News on NDTV

हाल ही में iQOO ने कंफर्म किया था कि iQOO Z10 की मोटाई 7.89mm होगी और यह 7,300mAh बैटरी से लैस होगा। इस क्षमता के साथ यह भारत में सबसे पतला स्मार्टफोन बताया गया है।

iQOO Z10 की बिक्री Amazon पर शुरू होने की पुष्टि हो गई है, जिसने एक नए iQOO फोन के आगमन को लेकर एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट बनाई है। लिस्टिंग में फोन को होल पंच डिस्प्ले डिजाइन के साथ दिखाया गया है।

इसके सक्सेसर, iQOO Z9 5G को भारत में मार्च 2024 में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के साथ 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। इस फोन के स्पेसिफिकेशन में 6.67-इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7200 5G SoC और 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा शामिल है।

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers