Happy Sakat Chauth 2025 Wishes: आज सकट चौथ व्रत पर अपनों को भेजें खास शुभकामनाएं, दें बधाई

Happy Sakat Chauth 2025 Wishes: सकट चौथ व्रत 17 जनवरी 2025 को किया जाएगा. सकट चौथ का पर्व सकट माता को समर्पित है एवं इस दिन माताएं अपने पुत्रों के कल्याण की कामना से व्रत रखती हैं. सकट चौथ की कथा सकट देवी की कृपालु प्रवृत्ति का वर्णन करती है. सकट चौथ पर भगवान गणेश की भी पूजा-आराधना की जाती है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से सुख-समृद्धि का आगमन होता है.
सकट चौथ का व्रत चंद्रोदय के बाद पूरा होता है. अर्घ्य देने के बाद ही व्रत पारण किया जाता है. स्त्रियां सकट चौथ के दिन निर्जला व्रत रखती है और मान्यता है कि इस व्रत के परिणाम स्वरूप संतान को बुद्धि, बल, विवेक और दीर्धायु का वरदान प्राप्त होता है. सकट चौथ व्रत के दिन अपनों को शुभकामनाएं संदेश भेजने के लिए यहां से मैसेज, इमेज ले सकते हैं.
हमारे जीवन से कर दो दुख दर्द का नाशचिंतामन
कर दो कृपा पूरण सबके काज.
सकट चौथ 2025 की ढेरों शुभकामनाएं
भगवान गणेश जी की कृपा आप पर बनी रहे
हर दम हर काम में मिले सफलता
कभी ना आये जीवन में कोई गम.
सकट चौथ की शुभकामनाएं
गणेश जी का है रूप निरालाचेहरा भी कितना भोला भाला
जिसे भी आती है कोई मुसीबत उसे इन्हीं ने तो है संभाला.
सकट चौथ की हार्दिक बधाई
गणपति जी का सर पर हाथ हो
हमेशा उनका साथ हो
खुशियों का हो बसेरा
करे शुरुआत बप्पा के गुणगान से
मंगल फिर हर काम हो
आपका सुख बाप्पा के पेट जितना बडा हो,
आपका दुःख मूषक जितना छोटा हो,
आपका जीवन सूंड जितनी लंबी हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो,
सकट चौथ की शुभकामनाएं
मां पार्वती के लाडले,
शिवजी के प्यारे,
लड्डू खाकर जो मूषक सवारे
वो हैं गणेश देव हमारे,
सकट चौथ की शुभकामनाएं
आपका सुख बाप्पा के पेट जितना बडा हो,
आपका दुःख मूषक जितना छोटा हो,
आपका जीवन सूंड जितनी लंबी हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो,
सकट चौथ की शुभकामनाएं
मेहनत करने के बाद भी धन नहीं आ रहा है तो शुक्रवार को लक्ष्मी जी करें ये पावरफुल उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
