Trending

Explainer: कौन हैं प्रिंस एडवर्ड, भारत के अंतिम वायसराय से क्या है उनका नाता?

Last Updated:

ब्रिटेन के प्रिंस एडवर्ड इन दिनों भारत की यात्रा पर हैं. ब्रिटेन के किंग्स चार्ल्स के छोटे भाई होने के साथ ही ड्यूक ऑफ एडनबर्ग होने के कारण उनका ब्रिटेन में एक अलग ही प्रभाव है. हालांकि वे सीधे तौर पर राजनीति …और पढ़ें

Explainer: कौन हैं प्रिंस एडवर्ड, भारत के अंतिम वायसराय से क्या है उनका नाता?

प्रिंस एडवर्ड की ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग बनने के बाद भारत की पहली यात्रा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हाइलाइट्स

  • ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग प्रिंस एडवर्ड भारत यात्रा पर हैं
  • वे ब्रिटेन के किंग्स चार्ल्स के छोटे भाई हैं
  • उनके पिता लॉर्ड माउंटबेटन के भांजे थे

इन दिनों भारत की यात्रा पर यूके के ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग प्रिंस एडवर्ड आए हुए हैं.  उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 मैच देखने से पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल से भी मुलाकात थी. दो साल पहले ही उन्हें किंग चार्ल्स ने ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग बनाया है.  उनकी यात्रा का मकसद भारत के नेताओं और बिजनेस लीडर्स के अलावा सरकारी उच्च अधिकारियों से बातचीत करना होगा.  भारत में वे ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग के अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के साथ अनौपचारिक शिक्षा के फायदों  का प्रचार करेंगे. आइए जानते हैं कि इ प्रिंस एडवर्ड कौन हैं, ब्रिटेन में उनका क्या रुतबा है और भारत के अंतिम वायसराय से उनका क्या नाता है?

कौन हैं प्रिंस एडवर्ड?
 एडवर्ड एंटोनी रिचर्ज लुईस ब्रिटेन के शाही परिवार के सदस्य हैं. वे बर्मिंघम महल में तब पैदा हुए थे जब उनकी मां एलिजाबेथ II ब्रिटेन की महारानी हुआ करती थीं.  उनकी पढ़ाई हीदरडाउन स्कूल में हुई और फिर कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से 1986 में बीए डिग्री हासिल कर वे रॉयल मरीन में शामिल हुए थे. इसके बाद वे थिएटर से भी जुड़े और खुद की प्रोडेक्शन कंपनी भी बनाई.

कौन थे उनके माता पिता?
प्रिंस एडवर्स क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय और प्रिंस फिलिप की सबसे छोटी संतान और किंग चार्ल्स के छोटे भाई हैं. उनसे पहले फ्रिंस फिलिप ही ड्यूक ऑफ एडनबर्ग थे.  लेकिन उनके देहांत के बाद  किंग्स चार्ल्स ने प्रिंस एडवर्ड को 2023 में ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग नियुक्त कर दिया था. उसके बाद से प्रिंस एडवर्ड की यह पहली भारत यात्रा है.

World news, Indian news, Prince Edward, प्रिंस एडवर्ड, Duke of Edinburgh, ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग, British Royal Family, ब्रिटिश शाही परिवार, India visit, भारत यात्रा

प्रिंस एडवर्ड किंग्स चार्ल्स के छोटे भाई हैं और शाही परिवार में उनकी वरीयता 15वीं हैं. (तस्वीर: AP)

क्या है ब्रिटेन के शाही खानदान में उनकी स्थिति?
प्रिंस एडवर्ड ब्रिटेन के शाही खानदान में राजा बनने की वरीयता अभी 15वें स्थान पर है. यह रैंकिंग परिवार में सदस्य की स्थिति और उम्र दोनों के लिहाज से तय होती है. शीर्ष पर किंग्स चार्ल्स के चार बेटे हैं. उनके बाद ड्यूक ऑफ यार्क  प्रिंस एंड्रयू और उनकी दो संतानें  और उनके दो दो बच्चे हैं. इसके बाद फिर तीसरी पंक्ति में प्रिंस एडवर्ड की बारी आती है.

भारत से क्या है नाता?
बेशक ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग बनने के बाद प्रिंस एडवर्ड की यह पहली भारत यात्रा है. लेकिन ऐसा नहीं है कि वे इससे पहले भारत नहीं आए हैं.  इससे पहले वे साल 2018 में भारत आ चुके हैं. ड्यूक ऑफ एडनबर्ग का भारत की शिक्षा में प्रोत्साहन के नाते बड़ा योगदान होता है. ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग  का इंटरनेशनल अवार्ड के अनुपाचिरक शिक्षा और सीखने के ढांचा है जिसका मकसद युवाओं को दुनिया में अपना उद्देश्य , स्थान, और जुनून तलाश करने में मदद करना है. इसके 120 देशों के दायरे में भारत भी शामिल है.

World news, Indian news, Prince Edward, प्रिंस एडवर्ड, Duke of Edinburgh, ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग, British Royal Family, ब्रिटिश शाही परिवार, India visit, भारत यात्रा, Lord Mountbatten,

लॉर्ड माउंटबेटन प्रिंस एडवर्ड के पिता प्रिंस फिलिप के मामा थे. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Wikimedia Commons)

माउंटबेटन से क्या है उनका संबंध?
दिलचस्प बात ये है कि भारत के अंतिम वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन का  प्रिंस एडवर्ड के परिवार से गहरा नाता है. माउंटबेटन प्रिंस एडवर्ड के पिता प्रिंस फिलिप के मामा थे. लॉर्ड माउंटबेटन ने भारत की आजादी की योजनाओं को लागू  किया था. उन्हीं के माउंटबेटन प्लान की वजह से 1947 में भारत की आजादी के बाद दो हिस्से भारत और पाकिस्तान हो गए थे.

यह भी पढ़ें: जब कुत्ते बने पूरे देश के हीरो, बर्फीले तूफान में दवा पहुंचा कर बचाई हजारों की जान

ब्रिटेन की राजनीति में उनका प्रभाव
प्रिंस एडवर्ड का शुरू से ही कला और खेलों में खासा रुझान रहा है. कॉलेज में उनकी इतिहास पढ़ने में खासी रुचि थी. पढ़ाई पूरी करने  और रॉयल मरीन में सेवाएं देने के बाद उन्होंने कला की ओर रुख किया. पहले उन्होंने रियली यूजफुल थिएटर कंपनी में थिएटर प्रोडक्शन असिस्टेंट के तौर पर काम किया और फिर एर्डेंट प्रोडक्शन्स नाम की खुद की ही कंपनी खोली. इसके बाद साल 2002 में उन्होंने कंपनी छोड़ कर शाही परिवार को सदस्य के रूप में पूरी सेवाएं देना शुरू कर दिया था. तभी से प्रिंस एडवर्ड ने कला के अलावा शिक्षा के क्षेत्र में अनौपचारिक शिक्षा पर खूब काम किया है.

homeknowledge

Explainer: कौन हैं प्रिंस एडवर्ड, भारत के अंतिम वायसराय से क्या है उनका नाता?

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन