Elon Musk की तैयारी! अब सीधा अंतरिक्ष से मिलेगा नेटवर्क, जानें क्या है तकनीक


एलॉन मस्क डायरेक्ट-टू-सेल सर्विस की टेस्टिंग करने जा रहे हैं स्टारलिंक की इस सर्विस से यूजर्स को सीधे अंतरिक्ष से टेलीकॉम सर्विस मिलेगी.

फिलहाल इस सर्विस की बीटा टेस्टिंग शुरू हो रही हैं और इस सर्विस से यूजर्स को रिमोट एरिया में काफी मदद मिलेगी.

एलॉन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर बताया की वह डायरेक्ट-टू-सैटेलाइट की बीटा सर्विस 27 जनवरी से शुरू करेंगे.

ग्लोबल मोबाइल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में यह एक बड़ा कदम होगा क्योंकि इस सर्विस के शुरू होने के बाद जमीन पर स्थित सेल टावर पर निर्भरता कम हो जाएगी.

यह सर्विस मोबाइल फोन की ट्रेडिशनल सेल्यूलर इंफ्रास्ट्रक्चर पर निर्भरता कम करेगी और इससे कम्यूनिकेशन सेक्टर में नई क्रांति आएगी. यूजर्स किसी भी लोकेशन में टेक्स्ट, कॉल और इंटरनेट जैसी सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे.

हर जगह पर टावर की मौजूदगी संभव नहीं होती है जिसके वजह से रिमोट एरिया में यूजर्स कनेक्टिविटी की दिक्कत का लगातार सामना करते हैं. आसान भाषा में Starlink की इस सर्विस को हम स्पेस में मौजूद सेल टॉवर भी बोल सकते हैं.

Starlink की सेटेलाइट इंटरनेट सर्विस पहले से मौजूद है और इसका यूज यूक्रेन – रूस के युद्ध के दौरान यूक्रेन में किया गया था ऐसे में आपदा की स्थिति में यह सर्विस कारगर साबित होगी.
Published at : 26 Jan 2025 03:38 PM (IST)
टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी
टेक्नोलॉजी वेब स्टोरीज
