Trending

DGCA के इंतजाम से काबू में आए फ्लाइट फेयर, जानें अपने शहर से महाकुंभ का किराया

Last Updated:

प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत, डीजीसीए के हस्तक्षेप से एयरलाइंस ने किराए में 30-50% कटौती की. दिल्ली से प्रयागराज का किराया ₹8000-₹13000, 27 फरवरी के बाद ₹4000+.

DGCA के इंतजाम से काबू में आए फ्लाइट फेयर, जानें अपने शहर से महाकुंभ का किराया

हाइलाइट्स

  • डीजीसीए के हस्तक्षेप से फ्लाइट किराए में 30-50% कटौती हुई.
  • दिल्ली से प्रयागराज का किराया ₹8000-₹13000 तक हुआ.
  • मुंबई से प्रयागराज का किराया ₹10000-₹15000 तक पहुंचा.

Prayagraj Airfare: फ्लाइट से प्रयागराज जाने की सोच रहे श्रद्धालुओं के लिए एक राहत भरी खबर हैं. मिनिस्‍ट्री ऑफ सिविल एविएशन और डायरेक्‍टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) के हस्‍तक्षेप के बाद एयरलाइंस ने अपने किरायों में तीस फीसदी से लेकर 50 फीसदी तक की कटौती की है. मिनिस्‍ट्री और डीजीसीए की इस पहल के चलते अब बहुत से यात्रियों का फ्लाइट से प्रयागराज पहुंचना अब थोड़ा आसान हो गया है.

दरअसल, महाकुंभ में आस्‍था की डुबकी लगाने के लिए करोड़ों की संख्‍या में श्रद्धालु के प्रयागराज पहुंचने का सिलसिला जनवरी के पहले सप्‍ताह से ही शुरू हो गया था. ज्‍यों ज्‍यों दिन गुजरते गए, महाकुंभ पहुंचने वाले श्रत्रालुओं की संख्‍या तमाम रिकॉर्ड तोड़ती गई. प्रयागराज के लिए जाने वाली तमाम ट्रेनों में सीटें फुल हुई तो श्रद्धालु हवाई सफर का विकल्‍प चुनने लग गए. डिमांड बढ़ी तो लगभग सभी एयरलाइंस ने प्रयागराज के लिए स्‍पेशल फ्लाइट शुरू कर दीं.

प्रयागराज से इन शहरों के बीच हो रहा है फ्लाइट ऑपरेशन
इंडिगो की बात करें तो एयरलाइंस देश के विभिन्‍न दस शहरों से प्रयागराज के लिए डायरेक्‍ट फ्लाइट ऑपरेट कर रही है. इन शहरों में दिल्‍ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, लखनऊ, रायपुर, भुवनेश्‍वर, हैदराबाद, कोलकाता और जयपुर का नाम शामिल है. वहीं, स्‍पाइस जेट की बात करें तो एयरलाइंस सात शहरों से प्रयागराज के लिए फ्लाइट ऑपरेट कर रही है. इन शहरों में मुंबई, दिल्‍ली, बेंगलुरू, अहमदाबाद, जयपुर, हैदराबाद और चेन्‍नई का नाम शामिल है.

डीजीसीए के हस्‍तक्षेप के बाद 50 फीसदी तक गिरे फेयर
एयरलाइंस सूत्रों के अनुसार, 11 फरवरी से स्‍पाइस जेट गुवहाटी से भी प्रयागराज के लिए नई डायरेक्‍ट फ्लाइट शुरू करने जा रही है. अब जहां तक किरायों की बात करें तो इंडस्‍ट्री के सीनियर ऑफिसर के अनुसार, मिनिस्‍ट्री और डीजीसीए के सीधे हस्‍तक्षेप के बाद हवाई किरायों में करीब 30 फीसदी से लेकर 50 फीसदी तक गिरावट आई है. हालांकि, यह बात दीगर है कि इस कटौती के बावजूद प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट के फेयर अभी आप आदमी की पहुंच से थोड़ा दूर हैं.

दिल्‍ली और मुंबई से कितनी कीमत पर उपलब्‍ध है टिकट
फिलहाल के एयर फेयर की बात करें तो दिल्‍ली से प्रयागराज के बीच फ्लाइट से ट्रैवल करने वाले पैसेंजर्स को चार फरवरी से 26 फरवरी के बीच 8000 रुपए से 13000 रुपए के बीच खर्च करने होंगे. वहीं 27 फरवरी के बाद यही टिकट 4000 रुपए से कुछ ज्‍यादा कीमत में उपलब्‍ध हैं. इसी तरह, मुंबई से प्रयागराज के लिए इसी समयावधि में एयर टिकट खरीदने के लिए पैसेंजर्स को 10 हजार से 15 हजार रुपए के बीच खर्च करने होंगे. 27 फरवरी के बाद यही टिकट महज 6 हजार रुपए में उपलब्‍ध है.

जानें प्रयागराज जाने के लिए किस शहर से कितना है एयर फेयर










प्रारंभिक एयरपोर्ट गंतव्‍य एयरपोर्ट मौजूदा किराया सामान्‍य किराया
दिल्‍ली प्रयागराज ₹8000 से ₹13000 ₹4000+
मुंबई प्रयागराज ₹10000 से ₹15000 तक ₹6000+
बैंगलुरु प्रयागराज ₹13000 से ₹28000 तक ₹9000+
हैदराबाद प्रयागराज ₹20000 से ₹25000 तक ₹7000+
लखनऊ प्रयागराज ₹10000 से ₹30000तक ₹2500+
रायपुर प्रयागराज ₹8000 से ₹14000 तक ₹4000+
भुवनेश्‍वर प्रयागराज ₹12000 से ₹16000 ₹5000+
अहमदाबाद प्रयागराज ₹12000 से ₹16000 तक ₹5000+
कोलकाता प्रयागराज ₹10000 से ₹15000 तक ₹6000+
चेन्‍नई प्रयागराज ₹13000 से ₹18000 तक ₹8000+
जयपुर प्रयागराज ₹9000 से ₹16000 तक ₹5000+

(नोट: उपरोक्‍त सूची 3 फरवरी को उपलब्‍ध एयर फेयर के अनुसार है. चूंकि डायनामिक एयर फेयर सिस्‍टम के चलते किराए की राशि घट या बढ़ भी सकती है.)

homebusiness

DGCA के इंतजाम से काबू में आए फ्लाइट फेयर, जानें अपने शहर से महाकुंभ का किराया

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन