CG में 12वीं बोर्ड परीक्षा शुरू, हिंदी के पेपर को लेकर छात्रों ने दिया रिएक्शन

Last Updated:
बिलासपुर जिले के मस्तूरी बॉयज स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जहां परीक्षा देकर निकले छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए. कुछ छात्रों ने प्रश्नों को सरल बताया, तो कुछ को पेपर थोड़ा कठिन लगा. लेकिन वे सभी प्रश…और पढ़ें

छत्तीसगढ़ बोर्ड एग्जाम
हाइलाइट्स
- छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड परीक्षा शुरू हुई.
- हिंदी पेपर पर छात्रों की मिली-जुली प्रतिक्रिया.
- अधिकांश छात्रों ने पेपर को संतोषजनक बताया.
बिलासपुर:- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) द्वारा आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा का आज शुभारंभ हुआ. परीक्षा के पहले दिन हिंदी विषय की परीक्षा संपन्न हुई, जिसमें छात्रों के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिले. बिलासपुर जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने आए छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए. अधिकांश छात्रों ने पेपर को संतोषजनक बताया, जबकि कुछ ने कहा कि कुछ प्रश्न थोड़े कठिन थे.
हिंदी की परीक्षा पर छात्रों की मिली-जुली प्रतिक्रिया
बिलासपुर जिले के मस्तूरी बॉयज स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जहां परीक्षा देकर निकले छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए. कुछ छात्रों ने प्रश्नों को सरल बताया, तो कुछ को पेपर थोड़ा कठिन लगा. लेकिन वे सभी प्रश्न हल करने में सक्षम रहे. कन्याशाला में परीक्षा देने वाली ज्योति कैवर्त ने Local 18 को बताया कि कुछ प्रश्न थोड़े कठिन थे. लेकिन उन्होंने पूरी मेहनत से हल कर लिया. वहीं, प्रियंका यादव ने कहा कि परीक्षा में वही प्रश्न आए थे, जो उन्होंने तैयारी के दौरान पढ़े थे. कुछ सवाल मुश्किल थे, लेकिन पूरे प्रश्न पत्र को हल किया जा सकता था.
सिलेबस के अनुसार ही आए थे प्रश्न
छात्रा पल्लवी ने कहा कि परीक्षा आसान थी और जो प्रश्न पूछे गए थे, वे सभी सिलेबस के अंतर्गत ही थे. उन्होंने बताया कि उनकी तैयारी अच्छी थी, इसलिए परीक्षा में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई. लेकिन लास्ट में समय की बहुत कमी थी और कई प्रश्नों को हल करना बचा था. लेकिन समय रहते मैंने सारे प्रश्नों को हल कर लिया.
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2025 के पहले दिन हिंदी विषय की परीक्षा को लेकर छात्रों की प्रतिक्रिया सकारात्मक रही. अधिकांश छात्रों ने कहा कि परीक्षा सिलेबस के अनुरूप थी और अच्छी तरह से तैयारी करने वाले छात्रों के लिए यह आसान रही. अगले पेपरों के लिए भी छात्र पूरे आत्मविश्वास के साथ तैयारी कर रहे हैं.
Bilaspur,Chhattisgarh
March 01, 2025, 14:29 IST
