CBSC Exam 2025 : किसने उलझाया, किसने उभारा, पेपर देने वालों ने बताई आपबीती

Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:
CBSC board Exam 2025 : एनसीईआरटी पढ़ने वाले छात्र राहत की सांस लेते दिखे. ऐसे स्टूडेंट्स को अच्छे नंबर आने की उम्मीद है. लेकिन फिजिक्स के घुमावदार सवालों ने बच्चों को नचाकर कर रख दिया.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025;
दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं शुरू करा दी गई हैं. आज 10वीं क्लास के लिए अहम विषयों में से एक साइंस का पेपर कंडक्ट कराया गया. चलिए एग्जाम देकर आए बच्चों से पूछते हैं कि आज का पेपर कैसा था. पूछे गए सवाल आसान थे या टफ रहे. लोकल 18 की टीम दिल्ली के गोवर्धन लाल नेहा सरस्वती बाल मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पहुंची. परीक्षा हॉल से एग्जाम देकर आए छात्र अनीश ने बताया कि पेपर थोड़ा टफ था, लेकिन जिन बच्चों ने एनसीईआरटी थोड़ी भी पढ़ाई की होगी, उन्होंने इस पेपर को आसानी से सॉल्व कर लिया होगा. अनीश कहते हैं कि उनके 72 प्लस नंबर आने के चांसेस हैं.
थोड़ा मुश्किल, थोड़ा कठिन
शान ने कहा कि आज का पेपर थोड़ा मुश्किल था, क्योंकि फिजिक्स का सवाल थोड़े कठिन थे. उनके दोस्त जय ने कहा की पेपर आसान था. जिन बच्चों ने एनसीईआरटी की किताब पढ़ी होगी, वो आराम से पास हो सकते हैं. दिव्यांशु अग्रवाल ने कहा कि पेपर इजी था, लेकिन पिछले साल के मुकाबले पेपर थोड़ा कठिन रहा. फिजिक्स से सवाल थोड़ा घुमाकर पूछा गया था लेकिन केमिस्ट्री के सवाल बेहद आसान थे. इस वजह से पेपर बहुत अच्छा गया और हमें अच्छे नंबर आने की उम्मीद है.
दिव्यांशु के अनुसार, जिन बच्चों ने भी 2-3 साल के पेपर सॉल्व किए होंगे या थोड़ा सी भी एनसीईआरटी बुक पढ़ी होगी वो आसानी से इस पेपर को निकाल सकते हैं. जिहाद ने बताया कि भले ही पेपर पिछले साल से थोड़ा कठिन था लेकिन सवाल सारे सिलेबस से पूछे गए थे. इस वजह से मेरे 95 प्लस नंबर आने के चांसेस हैं.
पेपर में से ये सेट था हार्ड
पुलकित नाम के बच्चे ने बताया कि एग्जाम पेपर अच्छा सेट किया गया था लेकिन एमसीसी थोड़ा सा कठिन था. जिन बच्चों ने अच्छे से चैप्टर रीडिंग की होगी वही एमसीसी सॉल्व कर पाए होंगे. केमिस्ट्री के सवाल काफी आसान पूछे गए थे. इस वजह से बच्चे राहत की सांस लेते दिखे.
February 20, 2025, 22:17 IST
