Religion

BJP ने दूसरी लिस्ट में साधा जातीय समीकरण, AAP पूछ रही कौन CM का दावेदार

Delhi Chunav LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राजधानी में राजनीतिक दंगल जारी है. शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में BJP ने जाति का खूब ख्याल रखा. दूसरी लिस्ट में 6 जाट, 5 ब्राह्मण को टिकट दिया गया है. वहीं 2 गुर्जर को टिकट दिया गया है. पंजाबी की बात करें तो 2 टिकट पंजाबियों के हिस्से आई है.

मुख्यमंत्री पद के दावेदार को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है. बीजेपी लगातार आप पर मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर निशाना साध रही है. वहीं आप ने दावा किया है रमेश बिधूड़ी बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार होंगे. हालांकि बीजेपी की तरफ से इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

पूर्वांचलियों को लेकर भी दिल्ली में खूब राजनीति हो रही है. आप और बीजेपी दोनों इस मामले में एक दूसरे पर हमाल कर रहे हैं. बीजेपी ने X पर पोस्ट कर कहा कि ”दिल्ली में रह रहे यूपी-बिहार के लोग अरविंद केजरीवाल के लिए फर्जी, लेकिन रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिये इनके रिश्तेदार? पूर्वांचल के लोगों को फर्जी वोटर बताने वाले केजरीवाल, अब यही पूर्वांचली समाज 5 फ़रवरी को AAP को अच्छे से सबक़ सिखाएगी !”

अधिक पढ़ें …

source

viral blogs

About Author

You may also like

Vindhyavasini Mata
Religion

माँ विंध्यवासिनी मंदिर (मंदिर), विंध्याचल धाम मिर्जापुर

माँ विंध्यवासिनी मंदिर (मंदिर), विंध्याचल धाम मिर्जापुर विन्ध्यवासिनी धाम, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के विन्ध्याचल नगर में गंगा के
Patan Devi Mandir, Patna: A Divine Abode of Shakti
Religion

Patan Devi Mandir, Patna: A Divine Abode of Shakti

परिचय भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर में मंदिरों का विशेष स्थान है। बिहार राज्य की राजधानी पटना में स्थित