BJP का संकल्प पत्र 3.0: 50 हजार सरकारी नौकरी और महाभारत कॉरिडोर का वादा

Last Updated:
Delhi Chunav News: दिल्ली में चुनावी सरगर्मी के बीच केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के सीनियर लीडर अमित शाह ने बीजेपी का संकल्प पत्र-3.0 लॉन्च किया. बीजेपी ने दिल्लीवालों के लिए 50 हजार नौकरी की व्यवस्था करन…और पढ़ें

अमित शाह ने शनिवार को बीजेपी का संकल्प पत्र 3.0 लॉन्च किया.
हाइलाइट्स
- BJP ने दिल्ली चुनाव के लिए घोषणा पत्र का तीसरा पार्ट लॉन्च किया
- सत्ता में आने पर यमुना नदी को 3 साल में साफ करने का किया वादा
- महाभारत कॉरिडोर और यमुना रिवरफ्रंट बनाने का भी प्रॉमिस
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. तमाम पार्टियों के दिग्गज नेता और स्टार प्रचारक वोटर्स तक अपने एजेंडे को पहुंचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. बीजेपी के सीनियर लीडर और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को बीजेपी का संकल्प पत्र-3.0 लॉन्च किया. बीजेपी ने चुनावी घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है. इस मौके पर अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथ लिया. बीजेपी नेता ने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में अरविंद केजरीवाल जैसा झूठा आदमी नहीं देखा. बीजेपी ने संकल्प पत्र के तीसरे पार्ट में दिल्लीवालों के लिए 50 हजार सरकारी नौकरी और दिल्ली में महाभारत कॉरिडोर बनाने का वादा किया गया है.
BJP के संकल्प पत्र के तीसरे हिस्से में दिल्ली की जनता से कई वादे किए गए हैं. सरकारी नौकरी और महाभारत कॉरिडोर बनाने के अलावा सत्ता में आने पर यमुना नदी को 3 साल में साफ करने का वादा भी किया गया है. अमित शाह ने 1700 से ज्यादा अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए भी बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकार बनने पर इन कॉलोनियों में रहने वालों को संपूर्ण हक दिलाया जाएगा. साथ ही सील किए गए 13 हजार दुकानों को फिर से खुलवाने का वादा भी किया गया है. बीजेपी ने पाकिस्तानी शरणार्थियों के लिए भी बड़ा ऐलान किया है. अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तानी शरणार्थी कॉलोनी में रहने वालों को मालिकाना हक मिलेगा. फिलहाल वे लीज पर रह रहे हैं.

BJP का संकल्प पत्र 3.0.
गिग वर्कर्स के लिए खास वादा
बीजेपी ने संकल्प पत्र 3.0 में गिग वर्कर्स के लिए बड़ी घोषणा की है. अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया है, जिसमें गिग वर्कर्स के लिए वेलफेयर बोर्ड बनाने और बीमा की सुविधा देने का वादा किया गया है. गिग वर्कर्स को 5 लाख रुपये का जीवन बीमा और 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा की सुविधा देने का ऐलान किया है. इससे दिल्ली में काम करने वाले हजारों गिग वर्कर्स को सीधा फायदा होगा. बता दें कि बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक तीन हिस्सों में घोषणा पत्र जारी किया है. पहले दो पार्ट में भी दिल्ली की जनता के लिए कई तरह के वादे किए गए.
यमुना को 3 साल में साफ करने का वादा
अमित शाह ने बीजेपी का संकल्प पत्र 3.0 लॉन्च करते हुए कई तरह के वादे किए हैं. इनमें गुजरात के साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर यमुना रिवर फ्रंट डेवलप करने का वादा किया गया है. अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल पर सीधा निशाना साधा और पूछा कि क्या वह यमुना में डुबकी लगा सके हैं? अमित शाह ने आगे कहा कि 3 साल बाद केजरीवाल को भी आमंत्रण देता हूं कि वह भी परिवार के साथ यमुना नदी में डुबकी लगाएं. BJP ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में यमुना को 3 साल में साफ करने का भी वादा किया है. इसके अलावा 13000 बसों को ई-बस में कन्वर्ट करने का भी ऐलान किया गया है.
New Delhi,Delhi
January 25, 2025, 15:48 IST
