Basant Panchami Wishes in Hindi: बसंत पंचमी के 10 खास मैसेज, अपनों को भेजकर दें शुभकामनाएं

Basant Panchami Wishes in Hindi: बसंत पंचमी का पर्व 2 फरवरी 2025 यानी आज मनाया जाएगा. इस दिन पीले रंग का खास महत्व होता है. मां सरस्वती को पीले फलों का भोग लगाया जाता है. मां सरस्वती की कृपा से जीवन में बुद्धि और ज्ञान की प्राप्ति होती है, इसलिए सरस्वती पूजा का ये दिन हिंदुओं के लिए महत्वपूर्ण है.
हिंदू पंचांग के अनुसार, बसंत पंचमी का पर्व हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है.सरस्वती पूजा के दिन अपनों को ये खास संदेश, मैसेज और शुभकामनाएं भेजकर बसंत पंचमी की बधाई दे सकते हैं.
लेकर मौसम की बहार,
आया बसंत ऋतु का त्योहार,
आओ हम सब मिलके मनाए,
दिल में भर के उमंग और प्यार,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
मन से हमारे मिटा दो अंधेरे
उजालों का हमको संसार दे मां
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
जीवन का ये बसंत, खुशियां दे अनंत
प्रेम और उत्साह से भर दे जीवन में रंग
हैप्पी बसंत पंचमी
मां सरस्वती की कृपा अर्जित करें,
दुष्कर्मो को जीवन में वर्जित करें,
बना रहे सदा आपस में प्यार और दुलार,
आओ मिलकर मनाएं बसंत पंचमी का त्योहार.
पुस्तकों का सदा साथ हो
कलम पर आपका हाथ हो
कॉपियां आपके पास हो
और पढ़ाई दिन-रात हो
जिंदगी के सभी इम्तिहान में आप पास हों.
हैप्पी बसंत पंचमी
साहस शील हृदय में भर दे, जीवन त्याग से भर दे,
संयम सत्य स्नेह का वर दे,
मां सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे
वसंत पंचमी की शुभकामनाएं!
तू स्वर की दाता है,
तू ही वर्णों की ज्ञाता।
तुझमें ही नवाते शीष,
हे शारदा मैया, दे अपना आशीष।
वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामना!
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
