Trending

Axis My India, चाणक्‍या के एग्‍जि‍ट पोल में भी बीजेपी सरकार, BJP को क‍ितनी सीट

Last Updated:

Delhi Prediction: Axis My India और टुडेज चाणक्‍या के एग्‍ज‍िट पोल में भी बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है. ये भी बताया गया है क‍िस जात‍ि और समूह ने क‍िस पार्टी को सबसे ज्‍यादा वोट द‍िया है.

Axis My India, चाणक्‍या के एग्‍जि‍ट पोल में भी बीजेपी सरकार, BJP को क‍ितनी सीट

बीजेपी नेता परवेश वर्मा और द‍िल्‍ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल.

सबसे भरोसेमंद माने जाने वाले Axis My India का एग्‍ज‍िट पोल भी सामने आ गया है. इसके मुताबिक भी बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. एग्‍ज‍िट पोल एक्‍स‍िस माई इंडिया के मुताबिक, बीजेपी को 48 फीसदी वोट मिल सकते हैं, जबक‍ि आम आदमी पार्टी को 42 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है. कांग्रेस को 3 फीसदी वोट मिलने का संभावना है. बीजेपी को 45 से 55 सीटें मिलने का अनुमान है, जबक‍ि आप आदमी पार्टी को सिर्फ 15 से 20 सीटें मिल सकती हैं. यानी कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है. वहीं टूडेज चाणक्‍या के एग्‍ज‍िट पोल में बीजेपी को 51 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है, जबक‍ि आप को सिर्फ 19 सीटें मिल सकती हैं.

एग्‍ज‍िट पोल के मुताबिक, साउथ द‍िल्‍ली की 10 सीटों में से 5 बीजेपी और 5 आम आदमी पार्टी को मिल सकती हैं. नार्थ ईस्‍ट द‍िल्‍ली की 10 में से 6 सीटें बीजेपी जीत सकती है जबक‍ि 4 पर आम आदमी पार्टी जीत हास‍िल कर सकती है.  इसी तरह चांदनी चौक की 10 सीट में 7 बीजेपी और 3 आम आदमी पार्टी जीत सकती है. उ नई द‍िल्‍ली में बीजेपी को 10 में से 7 सीटों पर जीत मिल सकती है.  3 आप को मिलेंगी. पूर्वी द‍िल्‍ली की 10 सीटों में से 8 बीजेपी और 2 आप को मिल सकती हैं. इसी तरह पूर्वी द‍िल्‍ली की 10 सीटों में से 8 पर बीजेपी और 2 पर आप की बढ़त द‍िखाई गई है.

एक्‍स‍िस माई इंड‍िया के एग्‍ज‍िट पोल के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को जहां वाल्‍मीक‍ि, जाटव और मुस्‍ल‍िम वोट भारी मात्रा में मिले हैं. इन वर्गों का 50 से 75 फीसदी वोट आप को मिला है. तो वहीं बीजेपी को सामान्‍य वर्ग के लोगों ने द‍िल खोलकर वोट क‍िया है. एक त‍िहाई लोगों ने बीजेपी का समर्थन क‍िया है.

Axis My India exit poll delhi

एक्‍स‍िस माई इंडिया का एग्‍ज‍िट पोल, जिसमें क‍िस वर्ग का समर्थन क‍िसे मिला है, इसके बारे में बताया गया है.

मुस्‍ल‍िमों का वोट कहां गया?
आंकड़ों को देखें तो 74 फीसदी मुसलमानों ने आम आदमी पार्टी को जबक‍ि 15 फीसदी मुसलमानों ने कांग्रेस को वोट क‍िया है. बीजेपी भी भी 5 फीसदी मुस्‍ल‍िमों का समर्थन मिला है. 6 फीसदी मुसलमानों का वोट अन्‍य कैंड‍िडेट के खाते में गया है.

homedelhi-ncr

Axis My India, चाणक्‍या के एग्‍जि‍ट पोल में भी बीजेपी सरकार, BJP को क‍ितनी सीट

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन