70000000 की घड़ी पहनकर उतरे हार्दिक पंड्या, देखते रह गई पूरी पाकिस्तानी टीम

Agency:News18.com
Last Updated:
Champions Trophy IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हार्दिक पंड्या सात करोड़ रुपये कीमती दुनिया की सबसे लक्जरी ब्रांड की घड़ी पहनकर मैदान पर उतरे.

Champions Trophy IND vs PAK: हार्दिक पंड्या सात करोड़ रुपये कीमती दुनिया की सबसे लक्जरी ब्रांड की घड़ी पहनकर मैदान पर उतरे.
हाइलाइट्स
- पाकिस्तान के खिलाफ चला हार्दिक पंड्या का सिक्का
- दो विकेट लेकर पाकिस्तानी खेमे में मचाई खलबली
- मैच में सात करोड़ रुपये की घड़ी पहनकर उतरे थे
दुबई: पाकिस्तान पर भारत की धमाकेदार जीत का सेहरा वैसे तो विराट कोहली के सिर बंधा है. लेकिन उनकी 100 रन की नाबाद पारी के अलावा भी कई विनिंग फैक्टर्स रहे. आठ ओवर में सिर्फ 31 रन देकर दो अहम विकेट लेने वाले हार्दिक पंड्या भी इसी फेहरिस्त में शामिल हैं. बाबर आजम को आउट करके जब वह भारत के पहले विकेट का जश्न मना रहे थे, तब दुनिया की नजर उनकी कलाई में बंधी लक्जरी घड़ी पर पड़ी.
कौन सी घड़ी पहने थे हार्दिक पंड्या?
दुनिया हार्दिक पंड्या के महंगे शौक से बखूबी परिचित है. लक्जरी लाइफ स्टाइल और बिंदास जिंदगी जीने वाले हार्दिक के पास घड़ियों का तगड़ा कलेक्शन है. इस मर्तबा उन्होंने रिचर्ड मिल RM27-02 CA FQ टूरबिलन राफेल नडाल स्केलेटन डायल एडिशन पहनी थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस कलेक्शन की सिर्फ 50 घड़ियां ही बनाई गई थी. इस घड़ी को मूल रूप से टेनिस के दिग्गज राफेल नडाल के लिए बनाया गया था.

रिचर्ड मिल आरएम 027
कितनी है घड़ी की कीमत?
रिचर्ड मिल आरएम 027 दुनिया की सबसे हल्की घड़ियों में से एक है. जिसका वजन स्ट्रैप सहित 20 ग्राम से थोड़ा कम है. घड़ी की कीमत लगभग सात करोड़ रुपये है. आरएम 27-02 घड़ी ग्रेड 5 टाइटेनियम पुल से बनी है जो 70 घंटे का पावर रिजर्व देती है. घड़ी का क्वार्ट्ज टीपीटी केस इसे एक शानदार फैशन स्टेटमेंट देता है. इससे पहले भी हार्दिक पंड्या आईपीएल के दौरान इस घड़ी को पहनकर मैदान पर उतर चुके हैं.
