55 केंद्रों पर आयोजित हुई REET परीक्षा, 50 हजार अभ्यर्थियों ने दिया एग्जाम

Last Updated:
REET 2024 Exam: परीक्षा देकर निकले अधिकांश छात्रों ने पेपर को संतोषजनक और अपेक्षाकृत आसान बताया. छात्रों का कहना था कि इस बार की लैंग्वेज सेक्शन सरल था. उन्हें प्रश्न हल करने में कोई विशेष कठिनाई नहीं हुई. 50,0…और पढ़ें

रीट
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2024) का आयोजन आज उदयपुर शहर के 55 परीक्षा केंद्रों पर किया गया, जिसमें 50,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया. परीक्षा के पहले चरण के बाद बाहर निकले परीक्षार्थियों के चेहरे पर संतोष झलक रहा था.
परीक्षा देकर निकले अधिकांश छात्रों ने पेपर को संतोषजनक और अपेक्षाकृत आसान बताया. छात्रों का कहना था कि इस बार की लैंग्वेज सेक्शन सरल था. उन्हें प्रश्न हल करने में कोई विशेष कठिनाई नहीं हुई. एक अभ्यर्थी ने बताया कि मनोविज्ञान (Psychology) के प्रश्न गहराई से पूछे गए थे, लेकिन उनके उत्तर सीधे और स्पष्ट थे. जिन छात्रों ने अच्छी तैयारी की थी, उन्हें पेपर हल करने में कोई परेशानी नहीं हुई. गणित (Maths) के प्रश्न अपेक्षाकृत लंबे और समय लेने वाले रहे. एक छात्र के अनुसार, ”गणित के कुछ सवाल टफ नहीं थे, लेकिन वे लेंदी (लंबे) थे, जिससे हल करने में अधिक समय लगा.
परीक्षा के बाद पेपर बाहर ले जाने पर रोक
REET 2024 परीक्षा की एक खास बात यह रही कि इस बार परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र बाहर ले जाने की अनुमति नहीं दी गई.इससे पहले परीक्षार्थी परीक्षा के बाद प्रश्न पत्र लेकर बाहर आते थे. लेकिन इस बार वे केवल अपनी OMR शीट की आंसर की की कॉपी ही बाहर ला सके.
पेपर लीक रोकने पर विशेष ध्यान
इस बार परीक्षा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.उदयपुर शहर में सभी 55 परीक्षा केंद्रों पर लाइव स्कैनिंग कैमरे लगाए गए थे. पुलिस सुरक्षा को मजबूत किया गया था. गोगुंदा से आई एक परीक्षार्थी ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर इस बार सुरक्षा बेहद सख्त रही. जिससे उन्हें भरोसा है कि इस बार पेपर लीक नहीं होगा और परीक्षा निष्पक्ष तरीके से संपन्न होगी. सुरक्षा को देखते हुए सीआरपीएफ (CRPF) जवानों के साथ होमगार्ड की टुकड़ियां भी हर परीक्षा केंद्र पर तैनात थीं. REET 2024 परीक्षा के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद अब अभ्यर्थी रिजल्ट के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. जिसे लेकर उम्मीद की जा रही है कि इस बार कटऑफ में संभावित बदलाव हो सकते हैं.
Udaipur,Rajasthan
February 27, 2025, 13:56 IST
