Trending

45 साल पुराना शादी का कार्ड वायरल, दूल्हा-दुल्हन का नाम पढ़कर उड़ जाएंगे होश

Last Updated:

45 साल पहले बॉलीवुड की सबसे चर्चित और रोमांटिक जोड़ी की शादी हुई थी. शादी में दिग्गज सितारे मौजूद थे. वो शादी का कार्ड फिर वायरल हो रहा है. दूल्हा-दुल्हन का नाम तो उड़ेंगे ही साथ में महान दर्शनाभिलाषी के नाम पढ…और पढ़ें

45 साल पुराना शादी का कार्ड वायरल, दूल्हा-दुल्हन का नाम पढ़कर उड़ जाएंगे होश

कौन सी थी वो शादी, जिसके दर्शनाभिलाषी थे दिग्गज एक्टर्स.

हाइलाइट्स

  • शादी की कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल,
  • 45 साल पुराना है कार्ड.
  • दर्शनाभिलाषी में उन सितारों का नाम, जिनकी सिनेमा में बोलती है तूती.

नई दिल्ली. बॉलीवुड में कुछ जोड़ियां ऐसी बनीं, जिनके किस्सों को सुनना लोगों को काफी पसंद होता है. अमिताभ बच्चन-जया बच्चन, दिलीप-सायरा बानो, धर्मेंद्र-हेमा मालिनी और ऋषि कपूर और नीतू कपूर सहित कई ऐसी जोड़ियां हैं, जिनकी लव स्टोरी से शादी तक और शादी के बाद के अनसुने किस्सों को सुनना लोगों को पसंद होता है.

बॉलीवुड में चिंटू जी के नाम से पहचान बनाने वाले एक्टर ऋषि कपूर भले अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके फिल्मी किस्से और नीतू संग उनके अफेयर्स के किस्सों को लोग आज भी पढ़ना पसंद करते हैं. ऋषि कपूर और नीतू की शादी के बाद दिग्गज अभिनेता-फिल्म निर्देशक राज कपूर ने आरके स्टूडियो में बॉलीवुड सेलेब्स के लिए एक दिग्गज पार्टी रखी थी. इस पार्टी के लिए एक शानदार कार्ड छापा गया था, जो फिर 45 साल बाद वायरल हो रहा है.

आरके स्टूडियो में जमी थी महफिल
नीतू और ऋषि कपूर का लव स्टोरी के बारे में लोग जानते हैं. दोनों की शादी 23 जनवरी 1980 को हुई थी. जो कार्ड वायरल हो रहा है, ये दोनों की शादी का रिसेप्शन कार्ड है. वायरल हो रहे कार्ड के मुताबिक, दोनों का रिसेप्शन वेन्यू आरके स्टूडियो में ही था. शादी के बाद रखे गए इस रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई दिग्गज शामिल हुए थे.

rishi kapoor, neetu singh, rishi kapoor neetu singh wedding card viral, lofty aspirants in rishi kapoor neetu singh wedding, how was rishi kapoor neetu singh wedding card, wedding card viral, ऋषि कपूर , नीतू कपूर, ऋषि कपूर-नीतू कपूर की शादी की कार्ड वायरल, कैसे था ऋषि कपूर-नीतू कपूर की शादी की कार्ड

ये है ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी के रिसेप्शन का कार्ड.

क्यों खास है ये वेडिंग रिसेप्शन कार्ड
वेडिंग रिसेप्शन पर आमंत्रित करने के लिए छापा गया ये कार्ड वैसे तो किसी भी सामान्य है, लेकिन इसपर लिखे हुए नाम काफी खास है. कार्ड पर सबसे ऊपर आर.के. स्टूडियो का निशान और दर्शनाभिलाषी में पृथ्वीराज कपूर, राज कपूर, शम्मी कपूर, शशि कपूर, प्रेमनाथ और रणधीर कपूर जैसे नाम हैं. दरअसल, ये वो दौर था, जब कपूर परिवार की भारतीय सिनेमा में तूती बोलती थी और हर कोई इस खास समारोह का हिस्सा होना चाहता था.

लोग कर रहे हैं मजेदार कॉमेंट्स
वायरल होते ही इसे लेकर मजेदार कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि इसमें करिश्मा और करीना कपूर की तरफ से मनुहार क्यों नहीं की गई है कि ‘मेरे चाचू की शादी में जलूल-जलूल आना’.

rishi kapoor, neetu singh, rishi kapoor neetu singh wedding card viral, lofty aspirants in rishi kapoor neetu singh wedding, how was rishi kapoor neetu singh wedding card, wedding card viral, ऋषि कपूर , नीतू कपूर, ऋषि कपूर-नीतू कपूर की शादी की कार्ड वायरल, कैसे था ऋषि कपूर-नीतू कपूर की शादी की कार्ड

23 जनवरी 1980 को हुई थी.

तोहफे में मिले थे पत्थर
नीतू कपूर ने साल 2003 में रेडिफ के साथ एक इंटरव्यू में अपनी शादी के बारे में मजेदार किस्सा सुनाया था. उन्होंने बताया था कि उनकी शादी किसी बॉलीवुड ड्रामे से कम नहीं थी. उनके इस खास मौके पर न सिर्फ परिवार और दोस्तों ने रौनक बढ़ाई थी, बल्कि घुसपैठियों ने भी मेहमानों के रूप में एंट्री करके सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था. नीतू कपूर ने बताया था कि कैसे बिना बुलाए मेहमान एक सुंदर कागज में लिपटा गिफ्ट लेकर आए थे. लेकिन जब उन्होंने उसे खोला था तो वो पत्थरों से भरा हुआ था. इसके अलावा, संगीत सेरेमनी में नुसरत फतेह अली खान पहुंचे थे, जिन्होंने समां बाधां था.

rishi kapoor, neetu singh, rishi kapoor neetu singh wedding card viral, lofty aspirants in rishi kapoor neetu singh wedding, how was rishi kapoor neetu singh wedding card, wedding card viral, ऋषि कपूर , नीतू कपूर, ऋषि कपूर-नीतू कपूर की शादी की कार्ड वायरल, कैसे था ऋषि कपूर-नीतू कपूर की शादी की कार्ड

आरके हाउस में हुई इस शादी में पांच हजार लोग मौजूद थे.

ब्रैंडी पीकर लिए थे फेरे
नीतू कपूर ने ये भी बताया था कि शादी में भारी भीड़ और शोर-शराबे के कारण ऋषि कपूर घोड़ी पर चढ़ने से ठीक पहले बेहोश हो गए थे. इसके बाद एक्ट्रेस भी बेहोश हो गई थीं. फिर दोनों ने ब्रैंडी पी और फेर लिए थे.

homeentertainment

45 साल पुराना शादी का कार्ड वायरल, दूल्हा-दुल्हन का नाम पढ़कर उड़ जाएंगे होश

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन