Trending

38000KM की रफ्तार से आ रही तबाही, भस्‍म हो जाएंगे शहर, चीन ने उतारी 'आर्मी'

Last Updated:

नासा के वैज्ञान‍िकों ने Asteroid 2024 YR4 नाम के एक क्षुद्रग्रह की पहचान की है, जो 38000KM की रफ्तार से आएगा और धरती पर तबाही मचाएगा. इससे बचाने के ल‍िए चीन अपनी स्‍पेस आर्मी उतारने जा रहा है.

38000KM की रफ्तार से आ रही तबाही, भस्‍म हो जाएंगे शहर, चीन ने उतारी 'आर्मी'

स्‍पेस से आ रहा एक एस्‍टरॉयड 2032 में धरती से टकराने वाला है, जो तबाही मचाएगा.

हाइलाइट्स

  • Asteroid 2024 YR4 नाम का क्षुद्रग्रह 100 मीटर तक चौड़ा है.
  • टकराया तो परमाणु बमों से भी 500 गुना ज्‍यादा तबाही मचाएगा.
  • चीन ने इससे निपटने के ल‍िए स्‍पेस एक्‍सपर्ट की ‘आर्मी’ बनाई.

धरती की तबाही की तमाम भव‍िष्‍यवाण‍ियां आपने सुनी होंगी. लेकिन ये भव‍िष्‍यवाणी नहीं, सच है. साइंट‍िस्‍ट का दावा है क‍ि अंतर‍िक्ष से Asteroid 2024 YR4 नाम का एक क्षुद्रग्रह आ रहा है, जो 100 मीटर तक चौड़ा है. यह द‍िसंबर 2032 में धरती के बिल्कुल करीब से गुजरेगा और संभावना है क‍ि यह धरती से टकरा जाए. तब इसकी स्‍पीड 38000KM प्रत‍िघंटे की होगी. और अगर यह धरती पर टकराया तो कई शहरों को भस्‍म कर देगा. इसल‍िए इसकी टक्‍कर बचाने के ल‍िए चीन ने ‘आर्मी’ तैनात करनी शुरू कर दी है. यह आर्मी स्‍पेस इंजीनियर्स की होगी, जो एस्‍टरॉयड को दूर ले जाने की कोश‍िश करेगी.

साइंट‍िस्‍ट के मुताबिक, पहले इसके धरती से टकराने की संभावना सिर्फ 1.3 फीसदी थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 2.3 फीसदी कर द‍िया गया है. अभी यह धरती से हजारों क‍िलोमीटर दूर है, इसल‍िए जैसे-जैसे यह नजदीक आएगा, खतरा और बढ़ने की संभावना है. वैज्ञान‍िकों का कहना है क‍ि इसके टक्‍कर से बीच हवा में भयानक विस्‍फोट होगा. उसके बाद इससे लगभग 8 मिलियन टन टीएनटी ऊर्जा निकलेगी जो ह‍िरोश‍िमा-नागाशाकी पर ग‍िराए गए परमाणु बमों से भी 500 गुना ज्‍यादा तबाही मचाएगी. करीब 50 क‍िलोमीटर के इलाके में सबकुछ जलकर खाक हो जाएगा.

devastation on earth predictions

एस्‍टरॉयड का रास्‍ता मोड़ने के ल‍िए चीन ने एक स्‍पेस आर्मी बनाई है.

कहां ग‍िरेगा, क्‍या भारत भी जद में
नासा के कैटालिना स्काई सर्वे प्रोजेक्ट के इंजीनियर डेविड रैंकिन जैसे कुछ एक्‍सपर्ट ने उस संभाव‍ित जगह की पहचान की है, जहां ये एस्‍टरॉयड आकर ग‍िर सकता है. उनके मुताबिक, क्षुद्रग्रह उत्तरी दक्षिण अमेरिका से लेकर प्रशांत महासागर, दक्षिणी एशिया, अरब सागर और अफ्रीका तक फैले क्षेत्र के किसी क्षेत्र में गिरना सकता है. भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, इथियोपिया, सूडान, नाइजीरिया, वेनेजुएला, कोलंबिया और इक्वाडोर जैसे देश इसके दायरे में हैं. यानी यह भारत में भी क‍िसी शहर पर ग‍िर सकता है.

पूरी दुन‍िया की नजर
इससे पहले एक और अपोफिस नाम के एक एस्‍टरॉयड के 2029 में धरती पर टकराने की संभावना जताई गई थी. लेकिन बाद में कुछ बदलाव की वजह से इसके धरती पर टकराने की संभावना को शून्‍य मान ल‍िया गया. अब कहा जा रहा है क‍ि यह धरती के करीब से गुजरेगा लेकिन टकराएगा नहीं. फ‍िर भी नासा समेत पूरी दुन‍िया के साइंट‍िस्‍ट इस पर नजर रखे हुए हैं.

चीन की क्‍या तैयारी
चीन को अंदाजा हो गया है क‍ि यह धरती पर टकराएगा, इसल‍िए उसने अभी से स्‍पेस एक्‍सपर्ट की एक आर्मी बनानी शुरू कर दी है. यह अंतर‍िक्ष से आने वाले इस तरह के खतरों से निपटने के लिए काम करेगी और धरती को बचाने का रास्‍ता तलाशेगी. चीन ऐसे एस्‍टरॉयड की द‍िशा बदलने की कोश‍िशों में भी जुटा है. उसने एस्‍टॉयड वार्निंग नेटवर्क बनाया है, जो ऐसी चीजों पर पल-पल की नजर रखते हैं. चीन इसका डेटा पूरी दुन‍िया से शेयर करता है.

homeknowledge

38000KM की रफ्तार से आ रही तबाही, भस्‍म हो जाएंगे शहर, चीन ने उतारी ‘आर्मी’

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन