2 घंटा 2 मिनट की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म, जो कहानी में है 'दृश्यम' की भी बाप

Last Updated:
साउथ की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म जो 2023 में रिलीज हुई थी. इसमें मेघना राज और प्रज्वल देवराज लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी मिसिंग केस से मर्डर केस तक पहुंचती है. चलिए बताते हैं साउथ की इस शानदार फिल्म के बारे में…और पढ़ें

वीकेंड पर देखिए बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर फिल्म, वो भी साउथ की (Credit@YouTubeGrab)
हाइलाइट्स
- ‘तत्सम तद्भव’ 2023 में रिलीज़ हुई सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है
- मेघना राज और प्रज्वल देवराज लीड रोल में हैं
- फिल्म की कहानी मिसिंग केस से मर्डर केस तक पहुंचती है

अगर ओटीटी पर क्या देखें, यही सोचते-सोचते घंटों बीत जाते हैं तो हम लाए हैं आपके लिए एक शानदार साउथ की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म. जिसे देखने के बाद आप भी इस जॉनर के फैन हो जाएंगे. ऐसी कहानी जो ‘दृश्यम’ से लेकर ‘पुष्पा 2’ जैसी फिल्मों को भी पछाड़ देती है. तो चलिए बताते हैं इस फिल्म के बारे में. (Credit@YouTubeGrab)

ये है साउथ की फिल्म. अगर आपको साउथ इंडियन फिल्में पसंद आती है तो यकीनन ये फिल्म भी खूब पसंद आने वाली है. इसका नाम है ‘तत्सम तद्भव’ फिल्म. जो कि मूल रूप से कन्नड़ भाषा में बनी है. ये फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी और तब भी इसकी काफी चर्चा हुई थी. (Credit@YouTubeGrab)

‘तत्सम तद्भव’ की समय अवधि की बात करें तो ये 2 घंटा 2 मिनट की है. जिसे U/A सर्टिफिकेट मिला था. बात करें कास्ट की तो मेघना राज और प्रज्वल देवराज लीड रोल में हैं. फिल्म को विशाल आत्रेय ने डायरेक्ट किया है तो लिखा भी है. (Credit@YouTubeGrab)

‘तत्सम तद्भव’ 15 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को तब इतना प्यार मिला था कि ये कन्नड़ सिनेमा में उस साल सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली टॉप 10 फिल्म में भी शामिल थी. इसे लेकर ऑडियंस से लेकर समीक्षकों के भी शानदार रिव्यू थे. (Credit@YouTubeGrab)

‘तत्सम तद्भव’ एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. जिसकी कहानी में इतने मोड़ है कि आपका भी दिल दिमाग इसके क्लाईमैक्स की ओर भागता है. फिल्म की कहानी एक मिसिंग केस से शुरू होती है और घूम कर मर्डर केस तक पहुंच जाती है. हैरानी तो तब होती है जब लाश घर में ही बक्से में बंद मिलती है. (Credit@YouTubeGrab)

होता ये है कि एक महिला ने पति की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. उसका पति गायब है. पुलिस केस की जांच शुरू करती है. लेकिन कोई सबूत नहीं मिलता है. लेकिन कई साल बाद हैरान करने वाला वाक्या होता है. जब पता चलता है कि उसके पति की बॉडी उसके घर में ट्रंक में बंद है. अब ये केस सुलझने की बजाय और उलझ जाता है कि आखिर कातिल कौन है. महिला नहीं तो कौन? फिर अंत में जब किलर का पता चलता है तो होश उड़ जाते हैं. (Credit@YouTubeGrab)

‘तत्सम तद्भव’ की कहानी में कोई कमी नहीं है. यही वजह है कि imdb पर इसे लेकर दर्शकों ने खूब रिव्यू लिखा है. एक ने इसे शानदार थ्रिलर फिल्म बताया तो एक ने कहा कि इस फिल्म की कहानी में काफी गहराई है. एक यूजर ने इसे 10 में से 10 तो एक ने चार स्टार देकर फिल्म की तारीफ की है. (Credit@YouTubeGrab)

‘तत्सम तद्भव’ को आईएमडीबी ने 10 में से 7.5 की रेटिंग भी दी है. अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो इसे अमजेन प्राइम वीडियो के साथ साथ यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं. (Credit@YouTubeGrab)
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 11, 2025, 11:52 IST
