होली पर बंपर ऑफर! भारी छूट और DJ पार्टी का उठाएं मजा, जानिए पूरा प्लान

Last Updated:
धर्मशाला के कोतवाली बाजार में होली को खास बनाने के लिए व्यापार मंडल ने 11 से 14 मार्च तक बंपर ऑफर्स की घोषणा की है. खाने-पीने और खरीदारी पर छूट, डीजे पार्टी और कम्युनिटी हॉल में भव्य होली आयोजन होगा. प्रशासन ने…और पढ़ें

होली
हाइलाइट्स
- धर्मशाला के कोतवाली बाजार में होली को खास बनाने के लिए तैयारियां तेज हैं.
- व्यापार मंडल ने 11 से 14 मार्च तक बंपर ऑफर्स की घोषणा की है.
- खरीदारी पर छूट, डीजे पार्टी और कम्युनिटी हॉल में भव्य होली आयोजन होगा.
धर्मशाला: पूरा देश इस समय रंगों के त्योहार होली की मस्ती में डूबा है. वहीं, हिमाचल की पर्यटन राजधानी धर्मशाला में भी इस त्योहार को खास बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार धर्मशाला के कोतवाली बाजार में होली के जश्न को दोगुना करने के लिए व्यापार मंडल ने खास आयोजन किया है. यहां सिर्फ रंग- गुलाल ही नहीं, बल्कि शॉपिंग और खाने- पीने पर भी जबरदस्त ऑफर्स दिए जा रहे हैं.
अगर आप खरीदारी के शौकीन हैं और होली के लिए कुछ खास खरीदना चाहते हैं, तो 11 से 14 मार्च तक कोतवाली बाजार आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन बनने वाला है.
नूडल्स के साथ कोलड्रिंक फ्री
धर्मशाला की बाजारों में पर्यटकों को कई तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं. कई दुकानों में नूडल्स के साथ कोल्ड ड्रिंक फ्री देने का ऑफर है. वहीं, कुछ रेस्टोरेंट में खाने पर 15 फीसदी की छूट दी जाएगी. इसके अलावा पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने पर फीस की पर्ची दिखाने पर कुछ दुकानों में खाने और उत्पादों में छूट होगी. ग्राहक इस छूट का फायदा 11 से 13 मार्च तक उठा सकेंगे.
कोतवाली के कम्युनिटी हॉल में मनाई जाएगी होली
कोतवाली बाजार के व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनुज कश्यप ने बताया कि होली के कार्यक्रम का आयोजन कोतवाली स्थित कम्युनिटी हाल के परिसर में होगा. व्यापार मंडल की ओर से डीजे भी लगाए जाएंगे. कोतवाली व्यापार मंडल की ओर से पहली बार होली पर्व पर विशेष छूट दी जा रही है. इससे पहले होली पर्व का आयोजन कोतवाली के मुख्य चौक पर किया जाता था, जिससे लोगों सहित वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. हालांकि, इस बार ये दिक्कत नहीं होगी.
व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने दी प्रतिक्रिया
कोतवाली बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनुज कश्यप ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य व्यापार को बढ़ावा देना और ग्राहकों को होली की खुशियों में शामिल करना है. वहीं, प्रशासन की ओर से आश्वासन मिला है कि कार्यक्रम में हुड़दंबाजी से निपटने के लिए पूरे इंतजाम किए जाएंगे.
इसके अलावा व्यापार मंडल के महासचिव शेखर राय ने कहा कि धर्मशाला में होली के त्योहार को और भव्य बनाने के लिए व्यापारियों ने पूरी तैयारी कर ली है. बाजार में रंग- गुलाल, मिठाइयों और उपहारों पर भी विशेष छूट दी जा रही है.
Kangra,Himachal Pradesh
March 10, 2025, 14:57 IST
