होलिका दहन पर बन रहा बेहद शुभ संयोग, जीवन में आ जाएगी सुख-समृद्धि!

Last Updated:
Holika Dahan 2025: साल 2025 में होली 14 मार्च को और होलिका दहन 13 मार्च की रात को होगा. हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री के अनुसार, प्रदोष व्यापिनी पूर्णिमा पर होलिका दहन शुभ रहेगा. ऐसा संयोग होने से …और पढ़ें

होलिका दहन 2025
ओम प्रयास /हरिद्वार. साल 2025 में रंगों का पर्व 14 मार्च को होगा, जबकि होलिका दहन 13 मार्च की रात को किया जाएगा. होलिका पर्व हिंदू धर्म में होने वाले विशेष पर्वों में से एक है. इस दिन सभी वाद विवाद, रंजिशे, दुश्मनी भूलकर एक दूसरे के गले मिलते हैं. कहा जाता है कि जब होली जलती है तो उसमें पुरानी दुश्मनी, रंजिश, वाद विवाद, लड़ाई झगडे आदि सब जलकर राख हो जाते हैं. हर साल होलिका दहन किया जाता है. होलिका दहन की तैयारी महीनों पहले ही शुरू हो जाती है, जो गली, मोहल्ले, गांव, कस्बा, शहर आदि हर जगह होलिका दहन किया जाता है. साल 2025 में होलिका दहन पर शुभ संयोग बन रहा है. इस बार होलिका दहन प्रदोष व्यापिनी पूर्णिमा पर किया जाएगा. जिसका जातकों को लाभ मिलेगा.
होलिका दहन को लेकर ज्यादा जानकारी देते हुए हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि साल 2025 में होलिका दहन प्रदोष व्यापिनी पूर्णिमा के दिन किया जाएगा. ऐसा संयोग होने से यदि होलिका दहन निर्धारित समय पर किया जाए तो व्यक्ति को अनेक प्रकार के लाभ मिलते हैं. फाल्गुन शुक्ल पक्ष के चतुर्दशी तिथि 13 मार्च की 10:35 तक रहेगी. जिसके बाद पूर्णिमा की तिथि शुरू हो जाएगी. फाल्गुन शुक्ल पक्ष पूर्णिमा की उदया तिथि 14 मार्च होगी, लेकिन 13 मार्च को प्रदोष व्यापनी पूर्णिमा की रात 11:26 से तड़के 12:23 तक होलिका दहन करने का शुभ समय है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 57 मिनट के इस समय के बीच ही होलिका दहन करना शुभ रहेगा.
वह आगे बताते हैं कि शास्त्रों के अनुसार ही होलिका दहन करने पर जीवन में सुख समृद्धि, खुशहाली का आगमन होता है. यदि इस समय से पूर्व या बाद में होलिका दहन किया जाएगा तो जीवन में अनेक प्रकार की बाधाएं, समस्याएं आती रहेंगी. 14 मार्च को पूर्णिमा की तिथि दोपहर 12:23 तक रहेगी, लेकिन रंगों का पर्व पूरे दिन रहेगा. होली का पर्व हिंदू धर्म में बुराई पर अच्छाई की जीत के उपलक्ष में हर साल बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. प्राचीन समय से ही होली दहन के बाद एक दूसरे को रंग लगाकर सभी शिकवे गिले, पुरानी दुश्मनी, रंजिशे आदि खत्म करने की परंपरा है.
NOTE: होलिका दहन के समय को लेकर ज्यादा जानकारी करने के लिए आप हरिद्वार के ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीधर शास्त्री से उनके फोन नंबर 9557125411 और 9997509443 पर संपर्क कर सकते हैं.
Hardwar,Hardwar,Uttarakhand
March 05, 2025, 06:57 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
