Trending

हेयर ट्रांसप्लांट ट्रीटमेंट से ऐसा हुआ हाल, नौकरी गई शक्ल दिखाना हुआ मुश्किल!

Last Updated:

मार्क स्वीनी ने ग्लासगो में हेयर ट्रांसप्लांट करवाया, लेकिन नतीजा उम्मीद से बिलकुल ही अलग निकला. असफल सर्जरी से माथे पर दाग बन गया. इस कारण उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी और वे डिप्रेशन में चले गए. उन्हें इसके लिए दव…और पढ़ें

हेयर ट्रांसप्लांट ट्रीटमेंट से ऐसा हुआ हाल, नौकरी गई शक्ल दिखाना हुआ मुश्किल!

ट्रीटमेंट के बाद से शख्स की शक्ल और बिगड़ गई थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हाइलाइट्स

  • मार्क स्वीनी का हेयर ट्रांसप्लांट असफल रहा
  • असफल सर्जरी से माथे पर दाग बन गया
  • नौकरी छोड़नी पड़ी और डिप्रेशन में चले गए

बढ़ती उम्र के कारण झड़ते बाल और गंजापन पुरुषों के लिए एक बड़ी समस्या बन जाते हैं. ये समस्या कई लोगों के व्यवसाय में भी बाधा बन जाती है. इसीलिए बहुत सारे लोग हेयर ट्रांसप्लांट ट्रीटमेंट का रास्ता अपनाते हैं. जहां इस तरह के उपचार देने वाली कई कंपनियां इसे सुरक्षित और कारगर बताती हैं, एक शख्स के साथ ऐसा नहीं हुआ. उनसे हेयर ट्रांसप्लांट तो करवाया, लेकिन उपचार सफल ना होने की वजह से उसका ऐसा हाल हुआ है कि उसे वि अपनी नौकरी को ही छोड़ देना पड़ा यहां तक कि उसके लिए लोगों को अपनी सूरत दिखाना मुहाल हो गया था.

बुरे सपने में बदला ट्रीटमेंट
57 साल के मार्क स्वीनी का दावा है कि उनका जीवन एक बुरे सपने में बदल गया, जब उन्होंने एक हेयर ट्रांस्प्लांट करवाया. यूके में ग्लासगो सिटी सेंटर में मर्चेंट सिटी मेडिकल सेंटर में  उन्होंने एक प्रोफेशनल हेयर ट्रांसप्लांट ट्रीटमेंट करवाया था.  लेकिन सर्जरी सफल नहीं हुई और मार्क के माथे पर एक बड़ा सा दाग बन गया.

दाग ने की जिंदगी मुश्किल
करीब 4 लाख रुपये के इस नाकाम उपचार के कारण लगे दाग का नतीजा ये हुआ कि उनके लिए दूसरों को अपना चेहरा दिखाना मुश्किल हो गया . यहां तक कि इसकी वजह से उन्हें अपनी वेटर की नौकरी तक छोड़नी पड़ी उन्होंने अपने दाग दिखाने के लिए बाल बढ़ा कर आगे की ओर करने पड़े.

Hair Transplant, हेयर ट्रांसप्लांट, Hair Loss Treatment, बाल झड़ना उपचार, Baldness Solution, गंजापन समाधान, Hair Transplant Failure, weird news, bizarre news, shocking news, world, अजब गजब, अजीबोगरीब खबर, जरा हटके,

मार्क स्वीनी ट्रीटमेंट के जरिए अपने लुक्स को बेहतर करना चाहते थे.

डिप्रेशन में गए मार्क
डेल रिकॉर्ड के मुताबिक ग्लासगो के बटरी रेस्टोरेंट में स्वीनी को अपनी नौकरी छोड़नी पड़ी. उनका दावा है कि उन्होंने उनका जीवन ही खत्म कर दिया क्योंकि अब वे इसका कुछ नहीं कर सकते हैं. ट्रांसप्लांट के बाद से मार्क बेचैनी और डिप्रेशन से जूझ रहे हैं क्योंकि उनकी खुद की छवि बहुत बिगड़ गई है. अब वे इससे उबरने के लिए दवाओं पर हैं.

यह भी पढ़ें: अपनी बाइक पर स्टंट कर रहा था लड़का, पता नहीं क्या हुआ पीछे वाले गिर गए, क्या आप समझे कारण?

उनके माथे के बायें हिस्से में एक दाग है और सिर के बीच में एक पैच भी लगा है क्योंकि उपचार में उनकेसिर के बीच के हिस्से से कुछ बाल निकाल कर उनके माथे के ठीक ऊपर लगाने की कोशिश की गई थी. अब मार्क को अपने हेयर लाइन की शेव करनी पड़ती है और उन्हें कुछ बालों को लंबे कर आगे कर दाग को छिपाना पड़ता है.

homeajab-gajab

हेयर ट्रांसप्लांट ट्रीटमेंट से ऐसा हुआ हाल, नौकरी गई शक्ल दिखाना हुआ मुश्किल!

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन