हिंदुस्तानी संगीत का मास्टर बना देगा ये महाविद्यालय, ऐसे मिलेगा एडमिशन

Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:
Almora Bhatkhande Hindustani Sangeet Maha Vidhalaya Admission: इस महाविद्यालय में कोई भी बच्चा आकर संगीत, सितार, कत्थक और भरतनाट्यम सीख सकता है. आवेदक की उम्र 11 साल से लेकर 21 साल के बीच होनी चाहिए.

उत्तराखंड में तीन भातखंडे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय हैं.
अल्मोड़ा. हिंदुस्तानी संगीत सीखने की चाह रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड के अल्मोड़ा के भातखंडे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय (Bhatkhande Hindustani Sangeet Maha Vidyalaya Almora) में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अल्मोड़ा जिले के जाखन देवी में स्थित इस संगीत महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया का इंतजार छात्र काफी दिनों से कर रहे थे. हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय उत्तराखंड में तीन जगहों पर है, पहला पौड़ी, दूसरा देहरादून और तीसरा अल्मोड़ा में. इस विद्यालय में बच्चों को संगीत, सितार, कत्थक और भरतनाट्यम सिखाया जाता है. देश के कोने-कोने से काफी संख्या में बच्चे यहां इन विधाओं में पारंगत होने आते हैं.
अल्मोड़ा के भातखंडे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि 10 मार्च 2025 रखी गई है. जिसे भी अपना दाखिला इस महाविद्यालय में कराना है, वे यहां आकर अपना फार्म भर सकते हैं. फार्म शुल्क 20 रुपये रखा गया है. वर्तमान में यहां पर 150 से ज्यादा बच्चे संगीत की विधाएं सीख रहे हैं.
पांच साल का डिप्लोमा कोर्स
भातखंडे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्र सिंह चौहान ने लोकल 18 को बताया कि 11 साल से लेकर 21 साल के बच्चों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यहां बच्चों को चार विधाएं सिखाई जाती हैं, जिसमें संगीत, सितार, कत्थक और भरतनाट्यम शामिल हैं. जनवरी के अंतिम माह से शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया मार्च के पहले सप्ताह तक चलेगी. इस महाविद्यालय में पांच साल का डिप्लोमा कोर्स कराया जाता है.
कुमाऊं का एकमात्र भातखंडे महाविद्यालय
अभी तक 50 से ज्यादा बच्चे फॉर्म लेकर जा चुके हैं. कुमाऊं का एकमात्र भातखंडे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय यही है. प्रधानाचार्य चंद्र सिंह चौहान को उम्मीद है कि इस बार इससे भी ज्यादा बच्चे यहां पढ़ाई करने आएंगे. यहां से निकले हुए कई बच्चे आज विभिन्न पदों पर सेवाएं दे रहे हैं. संगीत और नृत्य में रुचि रखने वाले बच्चों के लिए यह महाविद्यालय मील का पत्थर है. इस वक्त यहां 150 से ज्यादा छात्र अलग-अलग संगीत विधाओं की पढ़ाई कर रहे हैं.
Almora,Uttarakhand
February 19, 2025, 00:05 IST
