हरियाणा के बाद अब बिहार में बनेगा यह संस्थान, कृषि क्षेत्र को मिलेगा नया आयाम

Agency:News18 Bihar
Last Updated:
Budget 2025: बिहार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान (NIFTEM) स्थापित किया जाएगा. जिससे किसानों को कई प्रकार का फायदा पहुंचेगा. जिसका किसान…और पढ़ें

बिहार के स्थापित किया जाएगा NIFTEM
हाइलाइट्स
- बिहार में NIFTEM संस्थान की स्थापना होगी.
- किसानों को नई तकनीक और रोजगार के अवसर मिलेंगे.
- किसानों की उर्वरक और रसायन पर निर्भरता कम होगी.
जमुई. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में आम बजट पेश कर दिया है. इस दौरान उन्होंने कई सारी घोषणा की है. बजट के दौरान वित्त मंत्री ने यह कहा कि बिहार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान (NIFTEM) स्थापित किया जाएगा. जिससे किसानों को फायदा पहुंचेगा. किसानों ने भी इसका स्वागत किया है. किसानों ने कहा कि संस्थान की मदद से किसान अपनी उत्पादकता को बढ़ा सकेंगे. किसानों को नई तकनीक से खेती करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. साथ ही इससे किसानों की आय भी बेहतर हो सकती है.
वित्त मंत्री की घोषणा के बाद बिहार के किसानों में खुशी देखने को मिल रही है. किसानों ने कहा कि सरकार का यह कदम किसान के लिए काफी हितकर है तथा यह बजट किसानों के लिए काफी लाभदायक है. किसानों ने कहा कि सरकार के इस कदम से बिहार में कृषि के विकास को एक नई दिशा मिलेगी, तथा इससे किसानों को बहुतेरे लाभ होंगे.
किसानों की बड़ी समस्या होगी दूर
किसान संजय कुमार ने कहा कि बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान (NIFTEM) की स्थापना से किसानों को काफी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में किसान खाद्य और उर्वरक की भारी कमी से जूझ रहे हैं. जिस कारण किसानों को खाद के लिए काफी मारामारी करनी पड़ती है. सही समय पर उर्वरक नहीं मिल पाने के कारण किसान की फसल भी प्रभावित होती है. ऐसे में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान (NIFTEM) की स्थापना होने से किसानों की यह समस्या निश्चित रूप से दूर हो जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों को अब नई तकनीक के लिए दूसरे राज्यों का मुंह नहीं ताकना पड़ेगा. बिहार में कृषि को लेकर कई सारे कार्य हुए हैं, लेकिन खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान (NIFTEM) उन सब में से काफी सफल और एक अच्छा संस्थान साबित हो सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार की इस पहल से बिहार के किसानों को बहुत फायदा पहुंचने वाला है.
रोजगार के मिलेंगे नए अवसर
किसान मुन्ना कुमार ने कहा कि बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान (NIFTEM) के जरिए किसानों को व्यापक रूप से लाभ पहुंच सकेगा. इसके जरिए खेती के क्षेत्र में नई जानकारियां ली जा सकती हैं. अलग-अलग कोर्स के माध्यम से पढ़ाई-लिखाई कर कृषि की नई तकनीक सीख सकते हैं. जिसके बाद उर्वरक और रसायन पर किसानों की निर्भरता कम होगी. रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. अगर बिहार में NIFTEM में होगा तो निश्चित रूप से यहां के किसानों को इसका व्यापक लाभ पहुंचेगा. सरकार ने इस बजट में किसानों के लिए जो प्रावधान किए हैं वह वाकई काबिले तारीफ है.
February 01, 2025, 15:32 IST
