स्मार्ट तरीके से करें केमिस्ट्री की तैयारी, खड़ूस टीचर भी काट नहीं पाएंगे नंबर

Agency:News18 Haryana
Last Updated:
Chemistry Preparation Tips: अगर छात्र इन टिप्स को अपनाते हैं, तो केमिस्ट्री में पूरे 100% अंक लाना बिल्कुल संभव है। मेहनत और सही रणनीति से वे न केवल अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं बल्कि मेरिट लिस्ट में भी जगह बन…और पढ़ें

केमिस्ट्री में 100% अंक लाने के लिए अपनाएँ ये टिप्स.
हाइलाइट्स
- NCERT की किताब को पूरी तरह पढ़ें.
- पिछले 10 साल के सैंपल पेपर सॉल्व करें.
- केमिकल रिएक्शन को लिखकर याद करें.
विकास झा/फरीदाबाद: हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएँ नजदीक आ चुकी हैं और ऐसे में अगर छात्र सही रणनीति अपनाएँ तो केमिस्ट्री में 100% अंक हासिल कर सकते हैं. बल्लभगढ़ तिगांव गर्ल्स स्कूल की टीचर आशा शर्मा का कहना है कि अगर विद्यार्थी मेहनत और सही तरीके से पढ़ाई करें तो मेरिट लाना कोई मुश्किल काम नहीं है. उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण टिप्स साझा किए हैं जिनकी मदद से छात्र अपने परीक्षा परिणाम को बेहतर बना सकते हैं.
NCERT की किताब को पूरी तरह पढ़ें
सबसे पहले छात्र को एनसीईआरटी की किताब को अच्छे से पढ़ना चाहिए. हर चैप्टर को ध्यान से समझें और महत्वपूर्ण टॉपिक्स को हाइलाइट करें. हर सवाल और उनके उत्तर को अच्छे से याद करें क्योंकि बोर्ड परीक्षा में ज्यादातर प्रश्न एनसीईआरटी से ही पूछे जाते हैं.
पिछले 10 साल के सैंपल पेपर सॉल्व करें
आशा शर्मा के अनुसार परीक्षा की तैयारी के लिए पिछले 10 साल के बोर्ड के प्रश्नपत्रों को हल करना बहुत जरूरी है. इससे छात्र को यह समझ में आएगा कि किस प्रकार के प्रश्न बार-बार पूछे जाते हैं. उन्हीं में से अधिकतर प्रश्न आते हैं. इसके अलावा इससे समय प्रबंधन (Time Management) में भी मदद मिलेगी. परीक्षा में समय का सही उपयोग करने के लिए घर पर ही प्रश्नपत्र हल करने का अभ्यास करें और यह देखें कि आप निर्धारित समय में पूरा पेपर हल कर पा रहे हैं या नहीं.
केमिकल रिएक्शन को लिखकर याद करें
केमिस्ट्री में केमिकल रिएक्शन को केवल पढ़ने या बोलने से याद नहीं किया जा सकता इसे बार-बार लिखकर ही याद किया जा सकता है. विशेष रूप से ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में कई नाम प्रतिक्रियाएँ (Name Reactions) होती हैं जिन्हें समझना और लिखकर अभ्यास करना जरूरी है. परीक्षा में अच्छे अंक पाने के लिए रिएक्शन के साथ उसकी संक्षिप्त व्याख्या भी लिखनी चाहिए ताकि उत्तर अधिक प्रभावी और स्पष्ट हो.
थ्योरी को भी लिखें सिर्फ रिएक्शन नहीं
अक्सर छात्र केवल केमिकल रिएक्शन को याद करते हैं लेकिन उसकी थ्योरी को नजरअंदाज कर देते हैं. परीक्षा में सिर्फ समीकरण (Equation) लिखने से पूरे अंक नहीं मिलते इसलिए उसके पीछे की अवधारणा (Concept) को भी समझें और उसे अपने शब्दों में तीन-चार लाइनों में लिखें. इससे परीक्षक को यह पता चलेगा कि छात्र ने विषय को समझा है.
टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखें
परीक्षा के दौरान सबसे जरूरी चीज है समय का सही इस्तेमाल. जब आप प्रश्नपत्र हल करें तो यह तय करें कि कितने समय में कौन-सा प्रश्न हल करना है. पहले उन प्रश्नों को हल करें जिनके उत्तर आपको अच्छी तरह याद हैं फिर कठिन प्रश्नों पर ध्यान दें. हर दिन एक निश्चित समय निकालकर पढ़ाई करें और जो भी नया पढ़ें उसे लिखकर दोहराएँ. जितना ज्यादा अभ्यास करेंगे परीक्षा में उतना ही आत्मविश्वास रहेगा.
Faridabad,Haryana
February 11, 2025, 08:06 IST
