Trending

सोना असली है या नकली! सिरका से ऐसे करें पहचान, एक्सपर्ट से जानें टिप्स

Agency:News18 Uttarakhand

Last Updated:

Dehradun News: उत्तराखंड में देहरादून के सर्राफा मंडल के उपाध्यक्ष नमित वर्मा ने सोना-चांदी की खरीद करने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि सोना-चांदी हमेशा अपने जान पहचान के सुनार से ही करनी…और पढ़ें

X

 असली-

 असली- नकली सोने की ऐसे करे पहचान

हाइलाइट्स

  • सोने पर हॉलमार्क चिह्न जरूर देखें.
  • नकली सोना चुंबक पर चिपकता है.
  • सिरके से सोने की शुद्धता जांचें.

देहरादून: शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में लोग सोने-चांदी के जेवर खरीद रहे हैं. जिस कदर सोने के दाम बढ़ते जा रहे हैं. अगर कोई व्यक्ति नकली सोने की पहचान न करते हुए ठगी का शिकार हो जाता है, तो उसकी गाढ़ी कमाई से उसे हाथ धोना पड़ता है. अगर आप भी सोने-चांदी के जेवर खरीदने जा रहे हैं, तो आपको सावधानी बरतने की जरूरत है. आम इंसान के लिए बेहद मुश्किल होता है कि वह सोने के असली और नकली होने की पहचान कर सकें. हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिनसे आपको असली और नकली सोने में फर्क का पता चल जाएगा.

सर्राफा व्यापारी ने शुद्धता को लेकर बताया

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के धामावाला बाजार के सुनार और देहरादून सर्राफा मंडल के उपाध्यक्ष नमित वर्मा ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा है कि आज ठगी करने वाले लोग नए-नए तरीके अपना रहे हैं. इसलिए ग्राहकों को सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आप जब भी सोने-चांदी की ज्वेलरी खरीदते हैं तो अपने जानने वाले सुनार से ही खरीदें.

उन्होंने कहा कि कोई भी गहना लेते हुए आप हॉलमार्क का चिह्न जरूर देखें. आप अगर हॉलमार्क के मुताबिक जेवर लेंगे तो आपकी चेन, रिंग, बाली आदि पर कैरेट के हिसाब से 6 नंबरों का HUID कोड होगा. सरकार की ओर से शुरू किए गए एप्लीकेशन BIS Care के माध्यम से भी आप सोने-चांदी की शुद्धता निकाल सकते हैं.

चुंबक पर नहीं चिपकता है सोना-चांदी

नमित बताते हैं कि आप गहनों पर हॉलमार्क जरूर देखें. सोने की शुद्धता के आधार आप 10k, 14k, 18k, 22k या 24k का गोल्ड लेते हैं. जब आप गहना लेते हैं तो उस पर हॉलमार्क लगा होता है. 24 कैरेट वाली जेवर पर 999, 23 कैरेट वाली जेवर पर 958, 22 कैरेट वाली जेवर पर  916, 21 कैरेट वाली जेवर पर 875 और 18  कैरेट वाले जेवर पर 750 लिखा हुआ होता है.

ऐसे जांच करें सोने की शुद्धता

उन्होंने बताया कि जब हमारे पास सोना आता है, तो हम उसे बीच से काटकर कसौटी और घिस लेते हैं. उन्होंने बताया कि सिल्वर ऑक्साइड होता है, जो समय के साथ काला पड़ता है. अगर यह काले की बजाय पीला होता है, तो यह गिलट हो सकती है. इसके अलावा सोने की शुद्धता जांच करने के लिए आप सिरके की कुछ बूंद डाल दीजिए. इससे नकली सोना होने पर इसका रंग निकल जाएगा.

ऐसे में अगर आप चुंबक का इस्तेमाल करेंगे तो नकली सोना चुंबक पर चिपक जाता है. वहीं, आप अगर दांतों से दबाते हैं तो नकली सोना आसानी से दब जाता है. एक सबसे आसान उपाय यह होता है कि आप किसी बर्तन में उस जेवर को डाल दें. अगर सोना नकली होगा, तो तैरने लगेगा. जबकि सोने का कितना भी हल्का गहना हो वह पानी में डूब जाएगा.

homelifestyle

सोना असली है या नकली! सिरका से ऐसे करें पहचान, एक्सपर्ट से जानें टिप्स

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन