सीएम नीतीश के प्रयासों से वाया नदी का कायाकल्प, इलाके में बेहतर सिंचाई सुविधा

Agency:News18 Bihar
Last Updated:
वाया नदी की सफाई के लिए 54.45 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी मिली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निरीक्षण के बाद घोषणा की थी। अब नदी किसानों की खुशहाली का प्रतीक बनेगी।

54.45 करोड़ की लागत से होगा बाय नदी की उगाही
हाइलाइट्स
- वाया नदी की सफाई के लिए 54.45 करोड़ रुपये मंजूर
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निरीक्षण के बाद घोषणा की
- आठ प्रखंडों के किसानों को मिलेगा राहत
वैशाली. बरसात के दिनों में वैशाली जिले के आधे इलाके में शोक का कारण बनने वाली वाया नदी अब किसानों की खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक बनने वाली है. इसकी सफाई के लिए 54.45 करोड़ रुपये की योजना को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है. मंजूरी मिलने के बाद इस योजना को जमीन पर उतारने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. वाया नदी वैशाली जिले के पटेढ़ी बेलसर, गोरौल, भगवानपुर, महुआ, जंदाहा, सहदेई बुजुर्ग और महनार प्रखंडों से होकर गुजरती है.
गाद और मिट्टी भरने से गहराई हुई काफी कम
इस नदी में गाद और मिट्टी भर जाने से इसकी गहराई काफी कम हो गई है. कई जगहों पर यह बड़े नाले की तरह दिखती है. नदी के तल में गाद की वजह से बाढ़ या बारिश का पानी जमा नहीं हो पाता, जिससे बारिश के मौसम में जिले के कई प्रखंडों में बाढ़ आ जाती है. वहीं, बारिश का मौसम खत्म होने के कुछ महीनों बाद ही यह नदी सूख जाती है. इससे नदी किनारे के हजारों हेक्टेयर खेतों की सिंचाई नहीं हो पाती. अब इस नदी को खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक बनाने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है.
राज्य सरकार ने रिकॉर्ड समय में दिए 54.45 करोड़
डीएम यशपाल मीणा ने बताया कि 6 जनवरी को अपनी प्रगति यात्रा के दौरान वैशाली आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के मौना गांव में वाया नदी का निरीक्षण किया था. उस वक्त उन्होंने वाया नदी की सफाई का कार्य कराने की घोषणा की थी और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद 4 फरवरी को राज्य सरकार ने रिकॉर्ड समय में इसके लिए 54.45 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी. जल्द ही इस योजना पर काम भी शुरू हो जाएगा.
February 16, 2025, 23:54 IST
